- कोहरे में भी नहीं थमी भक्ति! भक्ति और उत्साह से हुआ मध्यप्रदेश में नए साल का स्वागत...
- भस्म आरती: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नववर्ष का उत्सव, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म!
- साल के आखिरी दिन महिदपुर में पसरा मातम: उज्जैन के पास महिदपुर रोड पर पिकअप पलटी, तीन की मौत; कई घायल
- भस्म आरती: तड़के चार बजे जय श्री महाकाल की गूंज से गूंजा उज्जैन, रजत त्रिशूल डमरू और रुद्राक्ष की माला अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- नाथ ने पूजे भोलेनाथ! केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे उज्जैन, श्री महाकालेश्वर भगवान के किए दर्शन
उज्जैन पुलिस को मिली बड़ी सफलता! SP ने टीम को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा; मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय रैकेट का किया खुलासा, 3 तस्करों को किया गिरफ्तार
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन पुलिस ने दिवाली के अवसर पर एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिसके बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। दरअसल, उज्जैन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय रैकेट का खुलासा किया है।
एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि, उड़ीसा से एक कार के माध्यम से बड़ी मात्रा में अवैध गांजा उज्जैन लाने की सूचना मिली थी। इसके बाद, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खाचरोद रुनीजा मार्ग पर नौगांव फंटा के पास एक कार को रोका, जिसमें सर्चिंग के दौरान 23 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों में एक व्यक्ति उड़ीसा, एक पश्चिम बंगाल और एक उज्जैन का निवासी है।
जानकारी के अनुसार, ये तस्कर उड़ीसा से मादक पदार्थों की तस्करी कर उज्जैन में सप्लाई कर रहे थे। जब पुलिस ने आरोपी आवेश से पूछताछ की, तो पता चला कि उन्होंने अवैध गांजा उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के आयुष और तरुण से प्राप्त किया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उनके पास से 13 किलो गांजा बरामद हुआ। कुल मिलाकर, तीनों आरोपियों के पास से 36 किलो मादक पदार्थ बरामद किया गया है।
अब पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है ताकि दूसरे राज्यों में उनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके।