- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
उज्जैन पुलिस को मिली बड़ी सफलता! SP ने टीम को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा; मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय रैकेट का किया खुलासा, 3 तस्करों को किया गिरफ्तार
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन पुलिस ने दिवाली के अवसर पर एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिसके बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। दरअसल, उज्जैन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय रैकेट का खुलासा किया है।
एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि, उड़ीसा से एक कार के माध्यम से बड़ी मात्रा में अवैध गांजा उज्जैन लाने की सूचना मिली थी। इसके बाद, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खाचरोद रुनीजा मार्ग पर नौगांव फंटा के पास एक कार को रोका, जिसमें सर्चिंग के दौरान 23 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों में एक व्यक्ति उड़ीसा, एक पश्चिम बंगाल और एक उज्जैन का निवासी है।
जानकारी के अनुसार, ये तस्कर उड़ीसा से मादक पदार्थों की तस्करी कर उज्जैन में सप्लाई कर रहे थे। जब पुलिस ने आरोपी आवेश से पूछताछ की, तो पता चला कि उन्होंने अवैध गांजा उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के आयुष और तरुण से प्राप्त किया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उनके पास से 13 किलो गांजा बरामद हुआ। कुल मिलाकर, तीनों आरोपियों के पास से 36 किलो मादक पदार्थ बरामद किया गया है।
अब पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है ताकि दूसरे राज्यों में उनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके।