- हैदराबाद से आए भक्त जयंती लाल राजपुराहित ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में दान किए लैपटॉप, प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने किया दानदाता को सम्मानित
- Chhath Puja 2024: छठ महापर्व का तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण दिन आज, संध्या के समय व्रतधारी देते हैं सूर्य देव को अर्घ्य
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- Ujjain: महर्षि श्रृंगी महाराज व माता शांता के मंदिर एवं आश्रम का हुआ भूमि पूजन, कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- उज्जैन आएंगे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का करेंगे शुभारंभ; तैयारियां हुईं शुरू, 10 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भी की थी कालिदास समारोह की समीक्षा
हैदराबाद से आए भक्त जयंती लाल राजपुराहित ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में दान किए लैपटॉप, प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने किया दानदाता को सम्मानित
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
दान एक ऐसा काम है जो इंसानियत की भलाई के लिए बहुत जरूरी है। इससे न सिर्फ देने वाले को खुशी मिलती है, बल्कि लेने वाले को भी मदद मिलती है। मंदिरों में दान करने से धार्मिक कार्यों को बढ़ावा मिलता है और समाज में एकता का अहसास होता है। हालाँकि, अक्सर लोग मंदिर में पैसे या भगवान के लिए गहने चढ़ाते हैं। लेकिन इस बार श्री महाकालेश्वर मंदिर में दो लैपटॉप दान किए गए हैं।
बात दें, उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में तेलंगाना के हैदराबाद से आए भक्त जयंती लाल राजपुराहित ने मंदिर के पुजारी व पूर्व समिति सदस्य राजेश शर्मा की प्रेरणा से H.P. कंपनी के दो लैपटॉप दान में दिए हैं। भक्त जयंती लाल राजपुराहित के इस दान को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ द्वारा प्राप्त किया गया है। साथ ही मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ द्वारा दानदाता को सम्मानित कर उन्हें रसीद प्रदान की गई।