भगवान महाकाल के विवाह का रिसेप्शन आज

उज्जैन । महाशिवरात्रि पर हुए भगवान महाकाल के विवाह समारोह का रिसेप्शन शुक्रवार शाम को बड़े गणेश मंदिर के पीछे स्थित रुद्रसागर मैदान में होगा। इस दिन दोपहर में बैंड-बाजों और भूत-प्रेत मंडली के साथ शिव बारात निकलेगी। शाम को गोधूलि बेला में मंडप में पार्वती संग शिव के लग्न व रात में रिसेप्शन का आयोजन होगा। आयोजन स्थल पर पुष्पक तोप भी रखी गई जिससे फूल बरसेंगे। कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से देर रात तक चलेगा।

श्री महाकालेश्वर शयन आरती भक्त परिवार द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी यह उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। रिसेप्शन में मंत्री, अखाड़ों के संत-महंतों सहित हजारों भक्त शामिल होंगे। करीब 50 हजार लोगों के इस आयोजन में शामिल होने का अनुमान है। शुक्रवार सुबह रिसेप्शन के लिए परोसे जाने व्यंजनों को बनाने का काम जोरशोर से चलता रहा। ५० से अधिक महिला-पुरुष इन्हें बनाने में जुटे हैं। मीठे-नमकीन कई तरह के पकवान क्विंटलों में बनाए जा रहे हैं। समारोह स्थल पर बारात के स्वागत बाद पंडित मंत्रोच्चार कर लग्न संपन्न कराएंगे। इसके बाद भोजन प्रसादी की शुरुआत होगी।
यह व्यंजन परोसे जाएंगे
पूड़ी, मिक्स सब्जी, बालूशाही, खोपरापाक, नुक्ती, खिरान, भजिए, पानी पताशे, पान, कॉफी, लस्सी, झम्मक लड्डू, शिकंजी।

Leave a Comment