- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
मैजिक चालकों ने किया आरटीओ का घेराव
उज्जैन । नानाखेड़ा स्टेडियम पर कुछ माह पूर्व किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया था। किसानों को लाने-ले जाने के लिये उस दौरान मैजिकों की सेवाएं ली गई थी और प्रति मैजिक को १२०० रुपये देने की बात कहीं गई थी। लेकिन इसके बावजूद अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। जिसके चलते मैजिक चालकों में रोष बना हुआ है। आज मैजिक चालकों ने एकजुट होकर आरटीओ पहुंचकर घेराव किया और उसके बाद कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
भारतीय टाटा मैजिक यूनियन के सचिव श्याम मेहता का आरोप है कि किसान सम्मेलन के दौरान सम्मेलन स्थल पर लाने-ले जाने हेतु ७५ वाहनों की सेवाएं ली गई थी। प्रत्येक वाहन चालक को १२०० रुपये देने की बात भी कही गई थी।
इस प्रकार लगभग ९० हजार रुपये बकाया है। इस संबंध में कई बार जिला परिवहन अधिकारी को अवगत कराया गया। उसके बावजूद भुगतान नहीं किया गया है। सोमवार को बड़ी संख्या में मैजिक चालक देवास रोड स्थित भरतपुरी में आरटीओ कार्यालय पहुंचे और उन्होंने वहां पर घेराव करते हुए नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि बकाया भुगतान शीघ्र किया जाना चाहिये। इस संबंध में कलेक्टर संकेत भोंडवे को भी यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा जायेगा।