महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर, जो भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, आस्था का केंद्र बन चुका है। यहां की प्रसिद्ध भस्म आरती एक ऐसी अलौकिक अनुभूति है, जिसे देखने के लिए श्रद्धालु न केवल भारत से, बल्कि दुनिया के विभिन्न कोनों से आते हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर का आकर्षण इतना प्रबल है कि यहां न केवल आम श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, बल्कि वीआईपी और वीवीआईपी भक्त भी इस मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन और आशीर्वाद के लिए नतमस्तक होते हैं। फिल्मी सितारे, राजनेता, और बड़े उद्योगपति भी अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर महाकाल के दर पर आते हैं।

इसी कड़ी में आपको बात दें, आज बुधवार को गायक और संगीत निर्देशक बी प्राक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर बी प्राक नंदी हॉल में करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में लीन दिखे। आरती के बाद उन्होंने देहरी से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उनके साथ उनकी टीम के सदस्य भी थे। वहीं, महाकाल दर्शन के बाद उन्होंने मंगलनाथ मंदिर में भी पूजा की।

बता दें, बी प्राक भारतीय गायक और संगीतकार हैं जो पंजाबी और हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। उन्होंने पहले एक म्यूजिक प्रोड्यूसर के तौर पर करियर की शुरुआत की, और फिर ‘मन भार्या’ गाने के साथ गायक के रूप में कदम रखा। इसके अलावा, फिल्म ‘केसरी’ के हिट गाने ‘तेरी मिट्टी’ के लिए उन्हें 2021 में सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है।

Leave a Comment