- महाकाल मंदिर में अवैध दर्शन घोटाला: रितेश शर्मा न्यायिक हिरासत में, तीन नए नाम उजागर
- उज्जैन में सिंहस्थ-2028 की तैयारी: 3 सड़कों के चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, 31.37 करोड़ रुपये होंगे खर्च
- भस्म आरती: मस्तक पर त्रिशूल, डमरू, और चंद्र अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- नव वर्ष पर महाकाल मंदिर में भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, भगवान को अर्पित किए रजत अभिषेक पात्र और मुकुट
- भस्म आरती: पंचामृत से अभिषेक के बाद किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
उज्जैन में साध्वी ऋतुम्भरा का आगमन, बाबा महाकाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद; कहा ‘भोले बाबा बहुत प्यारे हैं’
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश के उज्जैन का श्री महाकालेश्वर मंदिर आस्था का अद्वितीय स्थल है, जहां हर कदम पर भगवान महाकाल का आशीर्वाद मिलता है। श्री महाकालेश्वर मंदिर, भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक, न केवल धार्मिक श्रद्धा का केंद्र है, बल्कि यहां की भस्म आरती, जो एक अलौकिक अनुभूति है, श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करती है। यह मंदिर हर दिन लाखों भक्तों का ध्यान आकर्षित करता है, लेकिन खास बात यह है कि यहां केवल आम श्रद्धालु ही नहीं, बल्कि वीआईपी और वीवीआईपी भक्त भी भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं। फिल्मी सितारे, बड़े उद्योगपति, और राजनेता भी महाकाल के दर पर नतमस्तक होते हैं। यही कारण है कि महाकालेश्वर मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यहां की शांति और दिव्यता भी इसे और भी विशिष्ट बनाती है।
इसी कड़ी में आपको बता दें कि आज साध्वी ऋतुम्भरा बाबा महाकाल के दर पर पहुंची और उनके दर्शन किए। बता दें, आज विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी मालवा प्रांत के द्वारा उज्जैन में एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत उज्जैन में एक ऐतिहासिक शौर्य यात्रा निकाली गई, जिसमें पूरे मध्य प्रदेश से 25,000 माताएं और बहनें शामिल हुईं। साध्वी ऋतुम्भरा इसी कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन आई हुई हैं।
उज्जैन पहुंचने पर साध्वी ऋतुम्भरा सीधे श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची। उन्होंने गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की और उनके दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “भोले बाबा बहुत प्यारे हैं, उनका दर्शन करके मैं धन्य हो गई।”