- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रिमी सेन पहुंचीं महाकाल मंदिर, 10 मिनट तक किया जाप!
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार!
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन दौरा: राहगीरी में दिखा अनोखा अंदाज! लाठी घुमाई, पंजा लड़ाया और की घुड़सवारी
- गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व आज: CM डॉ. मोहन यादव ने माथा टेककर किया गुरु गोविंद सिंह जी को नमन, सिख समाज ने किया CM यादव का सम्मान
महाकाल मंदिर में अवैध दर्शन घोटाला: रितेश शर्मा न्यायिक हिरासत में, तीन नए नाम उजागर
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के महाकाल मंदिर में अवैध तरीके से दर्शन कराने और रुपए लेकर दर्शन करने के आरोपी रितेश शर्मा को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। रितेश शर्मा, जो भस्म आरती प्रभारी था, दो दिन के पुलिस रिमांड पर था, और अब उसे रिमांड समाप्त होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बता दें, भस्म आरती प्रभारी रितेश शर्मा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जांच में कई अहम खुलासे हुए हैं। जिसके बाद महाकाल मंदिर के दो कर्मचारियों सहित एक मीडिया कर्मी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। इसी मामले में पुलिस ने महाकाल मंदिर के दो कर्मचारियों विनोद चौकसे और राकेश श्रीवास्तव के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की जा रही इस जांच में अब तक कई अहम नाम सामने आए हैं, जिनमें ट्रैवल संचालक, फूल प्रसादी के लोग और निजी गार्ड भी शामिल हैं। इसके अलावा मीडिया का दुरुपयोग करने वाले कुछ कर्मियों के नाम भी उजागर हुए हैं।
इससे पहले, मंदिर के कई अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी, जिनमें जिला प्रोटोकॉल प्रभारी अभिषेक भार्गव, दर्शन प्रभारी राजेंद्र सिसौदिया, आईटी प्रभारी राजकुमार सिंह और मंदिर में आउटसोर्स कंपनी के दो कर्मचारी ओम प्रकाश माली और जितेंद्र परमार शामिल थे। इन सभी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच में और भी नाम सामने आ सकते हैं, और पुलिस की कार्यवाही जारी है।