- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
महाकाल मंदिर में अवैध दर्शन घोटाला: रितेश शर्मा न्यायिक हिरासत में, तीन नए नाम उजागर
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के महाकाल मंदिर में अवैध तरीके से दर्शन कराने और रुपए लेकर दर्शन करने के आरोपी रितेश शर्मा को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। रितेश शर्मा, जो भस्म आरती प्रभारी था, दो दिन के पुलिस रिमांड पर था, और अब उसे रिमांड समाप्त होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बता दें, भस्म आरती प्रभारी रितेश शर्मा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जांच में कई अहम खुलासे हुए हैं। जिसके बाद महाकाल मंदिर के दो कर्मचारियों सहित एक मीडिया कर्मी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। इसी मामले में पुलिस ने महाकाल मंदिर के दो कर्मचारियों विनोद चौकसे और राकेश श्रीवास्तव के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की जा रही इस जांच में अब तक कई अहम नाम सामने आए हैं, जिनमें ट्रैवल संचालक, फूल प्रसादी के लोग और निजी गार्ड भी शामिल हैं। इसके अलावा मीडिया का दुरुपयोग करने वाले कुछ कर्मियों के नाम भी उजागर हुए हैं।
इससे पहले, मंदिर के कई अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी, जिनमें जिला प्रोटोकॉल प्रभारी अभिषेक भार्गव, दर्शन प्रभारी राजेंद्र सिसौदिया, आईटी प्रभारी राजकुमार सिंह और मंदिर में आउटसोर्स कंपनी के दो कर्मचारी ओम प्रकाश माली और जितेंद्र परमार शामिल थे। इन सभी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच में और भी नाम सामने आ सकते हैं, और पुलिस की कार्यवाही जारी है।