- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
दुकान में अखबार पढ़ रही महिला के गले से चेन झपटी
उज्जैन । बुधवार सुबह बुधवारिया बाजार स्थित किराना दुकान पर बैठी महिला के गले से दो बदमाश सोने की चेन झपटकर भाग गए। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस मामले की शिकायत जीवाजीगंज थाने पर की गई है। चेन ले जाने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। इसके फुटेज पुलिस को सौंप दिए हैं जिससे बदमाश शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।बुधवारिया बाजार निवासी पुष्पा पति ओमप्रकाश अग्रवाल उम्र ६५ वर्ष सुबह ७.३० बजे के लगभग अपने निवास पर किराना दुकान के अंदर बैठकर अखबार पढ़ रही थी। इसी दौरान एक युवक आया और उसने झपट्टा मारकर पुष्पा अग्रवाल के गले से २५ ग्राम वजनी सोने की चेन खींच ली। इस बीच काउंटर पर रखी बर्नी नीचे गिरकर टूट गई। चेन झपटने वाला बदमाश इसके बाद नीचे उतरा और कुछ दूरी पर एक्टिवा लेकर खड़े अपने साथी के पीछे बैठा और फिर दोनों वहां से गोंदा चौकी की ओर निकल गए। किराना दुकान के समीप सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसमें दोनों बदमाश भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसके अलावा पुष्पा अग्रवाल भी उनके पीछे कैमरे में दिखाई पड़ रही है। गोंदा चौकी में भी लगे सीसीटीवी कैमरे में भी बदमाश दिखाई पड़ रहे हैं। संभावना है कि वारदात करने के बाद दोनों बदमाश गोंदा चौकी होते हुए मिर्जा नईम बेग मार्ग होते हुए भाग गए। वारदात होने के बाद पुष्पा अग्रवाल के पुत्र विजय अग्रवाल अपनी मां के साथ जीवाजीगंज थाने पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। बाद में अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।