- Ujjain Simhastha 2028: AI, ग्रीन कॉरिडोर और स्मार्ट कमांड सेंटर से आयोजन का सफल प्रबंधन होगा, श्रद्धालुओं का अनुभव बेहतर होगा
- सिंहस्थ 2028 की तैयारी में उज्जैन: कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक 15 मीटर चौड़ा होगा मार्ग, यातायात सुविधा में होगा सुधार!
- 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी: उज्जैन में जश्न का माहौल, ढोल की थाप और आतिशबाजी के साथ BJP कार्यकर्ताओं ने किया CM के फैसले का स्वागत
- उज्जैन में बेखौफ चोरों का कारनामा, घर से 3 मिनट में 2 लाख की बाइक चुराई; सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की चतुराई
- भस्म आरती: बिलपत्र चंद्र से बाबा महाकाल का किया गया राजा स्वरूप श्रृंगार!
उज्जैन में बेखौफ चोरों का कारनामा, घर से 3 मिनट में 2 लाख की बाइक चुराई; सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की चतुराई
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के चिंतामन रोड पर एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है, जिसमें बदमाशों ने घर के अंदर रखी 2 लाख रुपए की बाइक को सिर्फ तीन मिनट में चुरा लिया। घटना गंगा गार्डन के पास रहने वाले अजय बागवान के घर की है, जहां बीती रात तीन चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
अजय बागवान ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले ₹2,20,000 में आर वन 5 बाइक खरीदी थी, जिसका नंबर MP 13 FQ 6030 था। गुरुवार सुबह घर से उठकर जब उन्होंने बाइक की जगह खाली पाई, तो उनका माथा ठनका। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में यह पता चला कि तड़के करीब 4:34 बजे तीन बदमाश बुलेट से आए और घर के आंगन में रखी बाइक को चुरा कर ले गए।
अद्भुत बात यह है कि उस दौरान सड़क पर कई गाड़ियों की आवाजाही भी हो रही थी, फिर भी चोरों ने बिना किसी डर के महंगी बाइक को सिर्फ तीन मिनट में चुरा लिया।
नीलगंगा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है। इस घटना ने उज्जैन में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है, साथ ही यह भी साबित कर दिया है कि चोर अब बेखौफ होकर किसी भी वक्त वारदात को अंजाम दे सकते हैं।