- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
महाशिवरात्रि से पहले अक्षय कुमार का भक्ति गीत “महाकाल चलो” वायरल: 2 घंटे में 20 हजार से ज्यादा व्यूज, गाने में महाकाल मंदिर और महाकाल लोक की खूबसूरत झलक भी शामिल
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
महाशिवरात्रि से पहले मंगलवार को बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार का भव्य भक्ति गीत “महाकाल चलो” रिलीज़ हुआ, जिसमें वे महाकाल की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। इस गाने में अक्षय कुमार और प्रसिद्ध गायक पलाश सेन की आवाज़ सुनाई दे रही है, और खास बात यह है कि इस गाने में उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर और महाकाल लोक को भी खूबसूरती से दिखाया गया है।
हाल ही में दो बार महाकाल मंदिर आ चुके बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर गाने को शेयर करते हुए लिखा, “ॐ नमः शिवाय! महाकाल की शक्ति और भक्ति का अनुभव करें।” गाने के पोस्टर में अक्षय कुमार शिवलिंग को पकड़ते हुए महादेव की भक्ति में पूरी तरह से डूबे हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “महादेव को मेरी ओर से एक छोटी सी स्तुति, महाकाल चलो कल रिलीज़ हो रहा है।”
गाना 3 मिनट 14 सेकंड का है, और इसे अक्षय कुमार, पलाश सेन और विक्रम मोंट्रो ने गाया है। गाने का संगीत विक्रम मोंट्रो ने दिया है और इसके बोल शेखर अस्तित्व ने लिखे हैं। गाने का फिल्मांकन बेहद प्रभावी तरीके से किया गया है, जिसमें महाकाल मंदिर, महाकाल लोक और भगवान महाकाल के अभिषेक की खूबसूरत छवियाँ दिखाई जाती हैं।
जानकारी के लिए बता दें, जैसे ही गाना रिलीज़ हुआ, शिव भक्तों की एक बड़ी संख्या ने इसकी तारीफ की है और इसे भक्ति गीत के जरिए अपनी श्रद्धा दिखाने का शानदार तरीका बताया है। गाना रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है। महाशिवरात्रि से पहले अक्षय कुमार का यह गाना यू-ट्यूब पर सिर्फ दो घंटे में 12 हजार से ज्यादा बार देखा गया है, और 10 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है।