उज्जैन में बर्थडे पार्टी बना खूनी संघर्ष, 19 दिन बाद बुजुर्ग की मौत से हड़कंप: परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग !

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में 31 जनवरी की रात सड़कों पर डीजे बजाकर जन्मदिन मना रहे बदमाशों को टोकना एक परिवार के लिए भारी पड़ गया। शोर-शराबे का विरोध करने पर बदमाशों ने गौड़ परिवार पर हमला बोल दिया। लाठी, तलवार और चाकू से लैस आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की, जिसमें पांच लोग घायल हुए थे। मंगलवार रात घायलों में से 59 वर्षीय जोगेंद्र सिंह की मौत हो गई, जिसके बाद मामला हत्या में तब्दील हो गया।
बुधवार को गुस्साए परिजनों ने शव को पुलिस कंट्रोल रूम और सीएम कार्यालय के सामने रखकर प्रदर्शन किया, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि मुख्य आरोपी स्वयं त्रिपाठी और उसके साथी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि वीडियो में उनकी करतूत साफ नजर आ रही है।
इस सनसनीखेज मामले में पुलिस अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन हत्या के बाद नए नाम सामने आ रहे हैं, जिनकी जांच जारी है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक अपराधी बेलगाम घूमते रहेंगे और कानून का डर खत्म होता रहेगा?
क्या था पूरा मामला? 31 जनवरी की रात देसाई नगर में स्वयं त्रिपाठी नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ सड़क पर डीजे बजाकर जन्मदिन मना रहा था।
पड़ोसी जोगेंद्र सिंह गौड़ ने उनसे शोर कम करने की गुजारिश की, लेकिन ये बात बदमाशों को नागवार गुजरी।
गौड़ परिवार के लोगों ने पुलिस को बुलाने की कोशिश की, तभी जन्मदिन मना रहे गुंडे घर में घुस आए।
लाठी, तलवार और चाकू लेकर उन्होंने पूरे परिवार पर हमला कर दिया।
इस घटना में जोगेंद्र सिंह समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जोगेंद्र सिंह का इलाज चल रहा था, लेकिन मंगलवार रात उनकी मौत हो गई।
वीडियो बनाने पर भड़के थे बदमाश!
पीड़ित परिवार ने हिस्ट्रीशीटर स्वयं त्रिपाठी का वीडियो बनाया था, जिसमें वह डीजे पर नाच रहा था। बदमाशों को यह नागवार गुजरा और उन्होंने घर में घुसकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
स्वयं त्रिपाठी पर पहले से कई केस दर्ज हैं, फिर भी वह खुलेआम घूम रहा था।