- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
महाशिवरात्रि पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में लड्डू प्रसाद की ऐतिहासिक बिक्री, बना नया रिकॉर्ड; दोपहर 2 बजे तक 25 लाख 63 हजार 250 रुपये का प्रसाद बिक गया
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
“हर-हर महादेव!” के गगनभेदी जयघोष के बीच महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धा और आस्था की अनूठी छटा देखने को मिली। महाशिवरात्रि पर इस बार श्रद्धालुओं की संख्या का आंकड़ा 4.52 लाख रहा, जिससे मंदिर परिसर का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। लेकिन इससे भी खास बात यह रही कि इस बार महाकालेश्वर मंदिर के प्रसिद्ध बेसन लड्डू प्रसाद की बिक्री ने इस महाशिवरात्रि पर नया रिकॉर्ड बनाया।
जी हाँ, 25 फरवरी की रात 10 बजे से 27 फरवरी दोपहर 2 बजे तक, मंदिर समिति द्वारा स्थापित 8 प्रसाद काउंटरों पर 25 लाख 63 हजार 250 रुपये की लड्डू प्रसाद बिक्री हुई। श्रद्धालु महाकाल के आशीर्वाद रूपी प्रसाद को अपने साथ ले जाते दिखे।
बता दें, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नृसिंह घाट क्षेत्र में 8 प्रसाद काउंटर लगाए गए, जो 25 फरवरी की रात 10 बजे से 27 फरवरी दोपहर 2 बजे तक खुले रहे। इस दौरान 25 लाख 63 हजार 250 रुपये का लड्डू प्रसाद बिका। श्रद्धालु महाकाल की कृपा स्वरूप इस प्रसाद को अपने घर ले जाने के लिए उमड़ पड़े। मंदिर प्रबंध समिति ने पहले से ही चिंतामण गणेश मंदिर के सामने स्थित लड्डू प्रसाद निर्माण यूनिट को पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए थे, ताकि किसी भी श्रद्धालु को प्रसाद से वंचित न रहना पड़े।
वैसे तो प्रबंध समिति ने इस बार करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के आगमन की उम्मीद जताई थी, हालांकि संख्या अपेक्षा से कम रही। बावजूद इसके, भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं आई और मंदिर प्रांगण महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा।