तेज रफ्तार कार में उठता धुआं… फिर भयानक आग! उज्जैन-कोटा हाईवे पर बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे यात्री

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
शनिवार दोपहर उज्जैन-कोटा मार्ग पर एक चलती कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई। हाईवे पर दौड़ती कार (MP-13-CD 3599) जब घोंसला पुलिस चौकी के पास पहुंची, तभी उसमें धुआं उठने लगा। इससे पहले कि यात्री कुछ समझ पाते, कार में आग भड़क उठी। घबराए यात्रियों ने फौरन दरवाजा खोलकर कूदकर अपनी जान बचाई।
कुछ ही सेकंड में कार लपटों में घिर गई, और देखते ही देखते जलकर खाक हो गई। इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आग की लपटों में घिरी कार नजर आ रही है और कुछ लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण और घोंसला पुलिस चौकी पर तैनात आरक्षक कमल मालवीय व अरविंद यादव मौके पर पहुंचे। फायर एक्सटिंग्विशर और पानी की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण कूलेंट की कमी बताया जा रहा है, जिससे इंजन ने ज्यादा गर्म होकर आग पकड़ ली। गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्री कार से बाहर निकल गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।