उज्जैन में गूंजा जय श्रीराम, भगवा शौर्य यात्रा में उमड़ा जनसैलाब: हिंदू राष्ट्र के संकल्प के साथ शक्ति प्रदर्शन, सामाजिक संगठनों ने किया पुष्प वर्षा से स्वागत

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
रविवार को उज्जैन की सड़कों पर भगवा लहराता दिखा, जब राष्ट्रीय श्री रुद्रवीर सेना के तत्वावधान में भगवा शौर्य यात्रा निकाली गई। हिंदू राष्ट्र की स्थापना के संकल्प के साथ हजारों युवाओं ने जय श्रीराम के जयघोष से पूरा शहर गुंजा दिया। नागझिरी से शुरू हुई यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई टावर चौक पर संपन्न हुई।
यात्रा में भगवा ध्वज लहराते, मोटरसाइकिलों और गाड़ियों पर सवार युवा जोश से भरे नजर आए। रास्ते में कई सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। माहौल ऐसा मानो पूरा शहर भगवामय हो गया हो।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय संस्थापक अजय गालर, सह-संस्थापक अनिल अग्रवाल कीर और प्रदेश महामंत्री प्रकाश सिंह कीर मौजूद रहे। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैभव त्रिवेदी ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य हिंदू धर्म को संगठित कर राष्ट्रवाद को मजबूत करना है।
जिला अध्यक्ष कृष्णा सिंह चौहान ने कहा, “हमारा लक्ष्य ‘एक छत्र, एक विधान’ के तहत सभी हिंदूवादी, राष्ट्रवादी और समाजवादी संगठनों को एक मंच पर लाकर एक विराट हिंदू सेना तैयार करना है।” संगठन ने युवाओं से आह्वान किया कि वे आगे आएं और हिंदू धर्म की रक्षा के इस महायज्ञ में योगदान दें।