उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन में बैठक बुलाई, समयावधि पत्रों की समीक्षा कर दिए दिशा-निर्देश; शनि मंदिर त्रिवेणी के समीप ब्रिज निर्माण स्थल से मलबा हटाने के आदेश जारी किए

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

सोमवार को उज्जैन प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रशासनिक और विकास कार्यों की गहन समीक्षा की गई।

उपार्जन प्रक्रिया की समीक्षा और सत्यापन के निर्देश

बैठक में कलेक्टर ने उपार्जन प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन किसानों के पंजीयन पूर्ण हो चुके हैं, उनका शीघ्र सत्यापन किया जाए। इसके साथ ही वेयरहाउस की स्थिति की भी जांच करने को कहा गया, जिससे फसल भंडारण की सुविधा सुनिश्चित की जा सके। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को यह निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि वहां तक पहुंच मार्ग सुगम हो, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

शनिवार अमावस्या से पूर्व मलबा हटाने के निर्देश

शनिवार अमावस्या के मद्देनजर कलेक्टर ने शनि मंदिर त्रिवेणी के समीप ब्रिज निर्माण कार्य के दौरान जमा हुए मलबे को शीघ्र हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी शनिचरी अमावस्या से पहले मलबा हटा दिया जाए, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े।

खेल और स्वास्थ्य विभाग की प्रगति की समीक्षा

बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की प्रगति की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा किया जाए। इसी तरह, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत अनुविभागीय स्तर पर किए जा रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। सभी एसडीएम को निर्देश दिया गया कि वे बीएमओ (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) के साथ मिलकर समय-समय पर स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करें और निर्माण कार्यों की सतत निगरानी करें।

फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही पर नाराजगी

कलेक्टर ने तहसीलवार किसान रजिस्ट्रेशन की समीक्षा करते हुए नागदा में अपेक्षाकृत कम पंजीकरण पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान रजिस्ट्रेशन का प्रतिशत 90% से ऊपर लाया जाए, ताकि अधिक से अधिक किसान सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

बड़नगर में स्वास्थ्य केंद्रों की बाउंड्रीवाल पर सख्ती

बड़नगर में कुछ उपस्वास्थ्य केंद्रों की बाउंड्रीवाल का निर्माण न होने पर कलेक्टर ने संबंधित बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार एवं रखरखाव प्राथमिकता पर रखा जाए, ताकि आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल सकें।

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी

इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह, एडीएम प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर एम.एस. कवचे, सीईओ स्मार्ट सिटी संदीप शिवा, सीईओ यूडीए संदीप सोनी, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक सहित सभी एसडीएम और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ पूरा करें, ताकि जिले में चल रहे विकास और प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जा सके।

Leave a Comment