- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर फिल्मी अंदाज़ में लूट, टिकट क्लर्क की आंखों में मिर्ची डालकर उड़ाए ₹35,000: CCTV फुटेज से हुई संदिग्ध की पहचान, जल्द होगा गिरफ्तार!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर शनिवार की शाम एक हैरान कर देने वाली वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। शाम करीब 7:30 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक अज्ञात बदमाश ने टिकट काउंटर पर तैनात क्लर्क यशित सोनकर की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर ₹35,000 की नकदी लूट ली। यह पूरी घटना न केवल चौंकाने वाली थी, बल्कि स्टेशन जैसे हाई सिक्योरिटी जोन में घटने के कारण और भी ज्यादा गंभीर बन गई है।
जानकारी के मुताबिक, जब टिकट क्लर्क यशित सोनकर काउंटर पर बैठकर कैश गिन रहे थे, तभी अचानक एक व्यक्ति आया और मिर्ची पाउडर उनकी आंखों में डाल दिया। जब तक क्लर्क कुछ समझ पाते, बदमाश ने उनके हाथ से 500-500 रुपए की नोटों की गड्डी छीन ली और भाग निकला। काउंटर पर उस वक्त करीब ₹60,000 से ज्यादा की नकदी रखी हुई थी, मगर लुटेरा केवल ₹35,000 ले जाने में सफल रहा।
चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के वक्त प्लेटफॉर्म पर कोई यात्री मौजूद नहीं था, सिर्फ एक महिला दूर से आती हुई सीसीटीवी फुटेज में नजर आई। मौके पर मौजूद सुरक्षा या रेलवे स्टाफ की गैरमौजूदगी ने अपराधी के लिए वारदात को अंजाम देना आसान बना दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही GRP थाना प्रभारी सोहनलाल पाटीदार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्टेशन के सभी CCTV फुटेज खंगाले, जिनमें एक संदिग्ध व्यक्ति प्लेटफॉर्म पर मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।