- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
शिप्रा नदी में 17 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, गऊघाट पर नहाते समय डूबा इकलौता बेटा; परिवार में मातम
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन की पवित्र शिप्रा नदी एक बार फिर मातम का कारण बन गई। रविवार सुबह गऊघाट पर नहाने गए 17 वर्षीय युवक पवन मालवीय की नदी में डूबने से मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक पवन उज्जैन के गंगानगर इलाके का निवासी था और अपने तीन दोस्तों के साथ हर दिन की तरह अखाड़ा और फिर नदी स्नान के लिए गया था।
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 11 बजे पवन अपने तीन दोस्तों के साथ गऊघाट पहुंचा। पहले उसके तीनों दोस्त नदी में नहाकर बाहर आ गए। इसके बाद पवन अकेले ही पानी में उतरा। उसे तैरना ठीक से नहीं आता था, और वह गहरे पानी में जाने के बाद अचानक गायब हो गया। दोस्तों ने पहले खुद उसे तलाशने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद पवन को नदी से बाहर निकाला और तत्काल चरक अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
पड़ोसी मनोज कुसमारिया ने बताया कि पवन रोज अखाड़े जाता था और फिर अपने दोस्तों के साथ गऊघाट पर नहाने आता था। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी अचानक मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।