बासी सामग्री बेचने वाले 10 व्यापारियों से वसूला 10 हजार रुपए जुर्माना

उज्जैन । नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार देर शाम बुधवारिया मार्ग के 10 व्यापारियों से 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला। इन पर यह कार्रवाई गंदगी फैलाने, बासी व प्रदूषित सामग्री बेचने पर की गई। इस दौरान टीम ने अमानक स्तर की पॉलीथिन भी जब्त की। यह कार्रवाई स्वास्थ निरीक्षक पुरुषोत्तम दुबे के नेतृत्व में की गई। टीम के क्षेत्र में पहुंचते ही व्यापारियों में हलचल मच गई थी। रिलायंस फ्रेश से भी जुर्माना वसूला गया। निगम कमिश्नर आशीष सिंह ने बताया कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुराने शहर में कार्रवाई के बाद मंगलवार रात को निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला फ्रीगंज में भी पहुंचा। यहां ठेलों पर सड़े-गले फल नष्ट करवाए व जुर्माना भी किया। टीम ने 16 व्यापारियों पर कार्रवाई कर 6 हजार रुपए जुर्माना वसूला।

Leave a Comment