सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विद्योत्तमा कन्या छात्रावास के बाहर प्रदर्शन

उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय विद्योत्तमा कन्या छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने गुरुवार की रात गेट पर प्रदर्शन किया। जानकारी लगने पर छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष एवं अन्य प्रोफेसर वहां पर पहुंचे। पहले तो संकाय अध्यक्ष छात्राओं पर नाराज हो गए बाद में समस्याएं सुनी और उसके बाद निराकरण का आश्वासन दिया।
विद्योत्तमा छात्रावास में पेयजल, सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है, इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था भी ठीक नहीं है। छात्राओं का कहना था कि उनके द्वारा कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन उसके बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। समस्याओं से परेशान छात्राओं ने गुरुवार को गेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसकी जानकारी लगते ही विक्रम विश्वविद्यालय छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष डॉ. आर. के ढंड वहां पहुंचे।

डॉ. ढंड ने सबसे पहले छात्राओं से कहा कि ऐसा करना ठीक नहीं है, यदि प्रदर्शन करना है तो मुझे कोई चर्चा नहीं करना है। इसके बाद उन्होंने छात्राओं से चर्चा की। छात्राओं ने छात्रावास में व्याप्त पेयजल की समस्या सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। इस पर डॉ. ढंड ने समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। छात्राओं ने कहा कि कब तक समस्या हल होगी। इस पर डॉ. ढंड ने कहा कि कल से काम शुरू कर देंगे। उसके बाद कोई समस्याएं नहीं रहेगी।

Leave a Comment