- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
एमपी बोर्ड ने शुरू की फेल विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा, उज्जैन में 14,615 छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन; 10वीं की 26 जून और 12वीं की 5 जुलाई 2025 तक चलेंगी परीक्षाएं!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने उन विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा की शुरुआत की है, जो इस साल की मुख्य परीक्षा में या तो फेल हो गए थे या फिर किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। यह परीक्षा 17 जून 2025 से पूरे प्रदेश में शुरू हो चुकी है, जिसमें छात्रों को एक और मौका दिया जा रहा है कि वे अपनी शिक्षा को बिना वर्ष गंवाए आगे बढ़ा सकें।
उज्जैन जिले की बात करें तो इस विशेष परीक्षा के लिए कुल 14,615 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें 10वीं कक्षा के 9,319 और 12वीं कक्षा के 5,296 छात्र शामिल हैं। परीक्षा प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जा रही है। इसके लिए जिलेभर में कुल 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, ताकि छात्रों को सुगमता से परीक्षा देने की सुविधा मिल सके।
परीक्षा के पहले दिन 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं का हिंदी विषय का पेपर आयोजित किया गया। उज्जैन के दशहरा मैदान के पास स्थित पीएम श्री कन्या स्कूल परीक्षा केंद्र पर 10वीं के 23 और 12वीं के 22 विद्यार्थी उपस्थित हुए। यह विशेष परीक्षा न केवल छात्रों के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आई है, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से भी इस बात का विश्वास दिला रही है कि एक असफलता का मतलब अंत नहीं होता।
परीक्षा कार्यक्रम की बात करें तो –
-
10वीं की परीक्षाएं 26 जून 2025 तक चलेंगी।
-
12वीं की परीक्षाएं 5 जुलाई 2025 तक चलेंगी।