- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
इंदौर रोड पर त्रिवेणी शनि मंदिर ब्रिज पर हुआ भीषण हादसा: बस ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, दो की मौके पर ही मौत!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी शनि मंदिर ब्रिज पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसने सबको दहला दिया। इंदौर की ओर तेज रफ्तार से जा रही रॉयल बस ने सामने से आ रहे एक ऑटो को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ऑटो चालक और उसमें बैठा एक अन्य व्यक्ति मौके पर ही दम तोड़ बैठे।
हादसे के बाद का दृश्य इतना भयावह था कि ऑटो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। टक्कर होते ही बस चालक बस को छोड़कर वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नानाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हालांकि मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है।
घटनास्थल पर लगा लंबा जाम
हादसे के बाद इंदौर रोड पर कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह ठप हो गया। ब्रिज के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर बस को जब्त किया और क्रेन की मदद से रास्ता साफ कराया।
स्थानीयों ने उठाए चौड़ीकरण पर सवाल
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि इंदौर रोड पर इन दिनों चौड़ीकरण का काम चल रहा है, जिसके चलते यहां अक्सर ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान उचित डायवर्जन और सुरक्षा इंतजाम न होने से वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है और आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं।
पुलिस ने की जांच शुरू, बस चालक की तलाश जारी
फिलहाल पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार बस चालक की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में दबिश दी जा रही है। पुलिस मृतकों की पहचान करने में भी जुटी हुई है ताकि उनके परिजनों को सूचना दी जा सके।