- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर कलेक्टर रौशन कुमार सिंह की समीक्षा बैठक, निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में आगामी सिंहस्थ महापर्व 2028 की भव्य तैयारियों को लेकर ज़िला प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ जुटा हुआ है। शनिवार को कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभा कक्ष में विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उज्जैन विकास प्राधिकरण, स्मार्ट सिटी परियोजना, जल संसाधन विभाग और नगर निगम उज्जैन के अधिकारी शामिल रहे।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने विशेष रूप से सीवरेज लाइन परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों के इंजीनियरों को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन प्रोजेक्ट साइट पर जाएं और निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करें। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं हो।
बैठक में अमृत योजना फेज-1 और फेज-2 के तहत कवर किए गए वार्डों की जानकारी दी गई। बताया गया कि ट्रंक मेन लाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है और वर्तमान में रेस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नगर निगम के जोन 6 और 7 में कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाया जाए और आईसी चेंबर का कार्य आगामी 10 दिनों में पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन घरों में हाउस कनेक्शन अभी बाकी हैं, उन्हें भी शीघ्रता से जोड़ा जाए। साथ ही, कार्य में तेजी लाने के लिए पैरेलल टीमें बनाई जाएं और विभागों की संस्थागत क्षमता भी बढ़ाई जाए।
अमृत फेज-2 की समीक्षा के दौरान कलेक्टर सिंह ने कहा कि इसकी निर्धारित समय सीमा को बढ़ाकर जून 2027 तक किया जाए और इस अवधि में इसे पूरी तरह से पूर्ण कर लिया जाए। बैठक में सिंहस्थ मेला क्षेत्र में सीवरेज डिस्चार्ज फ्लो की भी समीक्षा की गई।
जल निकायों के कायाकल्प योजना पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इस दिशा में ठोस कार्य योजना तैयार की जाए, जिसके लिए विशेषज्ञों की टीम बुलाकर आगे की रणनीति बनाई जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेशित किया कि वे प्रतिदिन निर्माण स्थलों पर जाएं और कार्य प्रगति की तस्वीरें साझा करें, जिससे कार्यों की निगरानी पारदर्शी ढंग से की जा सके।
इसके पश्चात नगर निगम द्वारा किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण कार्यों की समीक्षा की गई। इनमें गाड़ी अड्डा से वीर दुर्गादास मार्ग, वीडी क्लॉथ मार्केट से छोटी पुलिया, और कोयला फाटक से गोपाल मंदिर मार्ग तक के चौड़ीकरण कार्य शामिल हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण एजेंसियों को समय पर ड्रॉइंग और डिजाइन उपलब्ध कराई जाए, ताकि कार्य समय-सीमा में पूर्ण किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि इन मार्गों का सिंहस्थ के दौरान अत्यधिक महत्व रहेगा, इसलिए इन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इसके अतिरिक्त ग्राम जीवनखेड़ी से सिकंदरी तक के डामरीकरण कार्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने भूमि अर्जन की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में रीगल टॉकीज कायाकल्प योजना पर भी चर्चा हुई, जिसमें बताया गया कि वहां एक खुला क्षेत्र संरक्षित रखा जाएगा और आसपास हेरिटेज लुक वाली दुकानें विकसित करने की योजना बनाई जा रही है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में सीईओ स्मार्ट सिटी संदीप सोनी, एसडीएम कृतिका भीमावद सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। सिंहस्थ 2028 को भव्य, सुनियोजित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए ज़िला प्रशासन की यह तैयारी निश्चित ही उज्जैन को एक नई ऊँचाई पर ले जाएगी।