एटीएम में रुपए डालने वाला ही ले भागा 10 लाख 41 हजार रु.

उज्जैन । एटीएम में रुपए डालने वाला कर्मचारी ही 10 लाख 41 हजार 700 रुपए लेकर भाग गया। तीन दिन तक वह काम पर नहीं लौटा तो घटना का पता चला। कंपनी अधिकारियों ने उसे फोन लगाए, लेकिन उसका नंबर बंद था। उसके घर पहुंचे तो वहां भी ताला लगा था। कंपनी अधिकारियों ने एटीएम का ऑडिट किया तो पता चला दो दिनों में उसने तीन एटीएम से यह राशि निकाली थी।
जूनी इंदौर टीआई दिलीप गंगराडे ने बताया स्नेह नगर स्थित राइटर सेफ गार्ड प्रालि के सीनियर ऑफिसर अजय राठौर की शिकायत पर पुलिस ने उनके यहां नौ माह से काम करने वाले उज्जैन के संदीप शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। अजय ने बताया उनकी कंपनी का अनुबंध एफएसएस (फाइनेंशिल सॉफ्टवेयर सर्विस) कंपनी से है और इसका अनुबंध आईसीआईसीआई बैंक से है।

बैंक द्वारा इस कंपनी को एटीएम में डालने के लिए राशि दी जाती है। कंपनी वह राशि एटीएम में डालने के लिए उनकी कंपनी को देती है। कंपनी में कार्यरत लोगों द्वारा शहर के एटीएम में रुपए जमा किए जाते हैं।

24 मार्च को डालने के लिए दिए थे रुपए
अजय ने बताया 24 मार्च को संदीप को 1 करोड़ 55 लाख रुपए 21 एटीएम में जमा करने के लिए दिए थे। 27 मार्च तक वह काम पर नहीं लौटा तो उस पर संदेह हुआ। उसे संपर्क करने की कोशिश की तो नहीं हुआ। संदीप के अंडर में शहर के कई एटीएम थे, जिसमें वह रुपए डालता था। उसके नहीं आने पर दोनों कंपनियों के अधिकारियों ने सभी एटीएम का ऑडिट किया तो पता चला कि संदीप ने नर्सिंग बाजार, राऊ और कोठारी मार्केट स्थित बैंक के एटीएम से 25 और 26 मार्च को यह रुपए निकाले गए।

Leave a Comment