सावन में बारिश की सौगात: उज्जैन में 24 घंटे से रुक-रुक कर तेज बौछारें, शहर में अब तक 380.8 मिमी बारिश दर्ज; बंगाल की खाड़ी से सक्रिय सिस्टम का असर: अगले 24 घंटे और भीग सकते हैं उज्जैनवासी!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन में सावन के इस पावन महीने में जहां एक ओर धार्मिक उत्सवों की धूम है, वहीं दूसरी ओर मानसून ने भी शहर में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। बीते 24 घंटों से शहर में लगातार रुक-रुक कर तेज और हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। आसमान में घने बादलों की परतें छाई हुई हैं, जिससे दिन में भी हल्का अंधकार बना हुआ है। इस बारिश से न केवल मौसम में ठंडक घुल गई है, बल्कि शहरवासियों को भी लंबे समय से पड़ रही उमस और गर्मी से राहत मिली है।

बंगाल की खाड़ी से सक्रिय हुआ मजबूत सिस्टम

शासकीय जीवाजी वेधशाला उज्जैन के अधीक्षक ने जानकारी दी कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी से एक सक्रिय मानसूनी सिस्टम प्रदेश की ओर बढ़ा है, जिसके असर से उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, यह सिस्टम फिलहाल कमजोर नहीं हो रहा, इसलिए अगले 24 घंटों तक इसी तरह का मौसम बना रहने की संभावना है।

सोमवार से शुरू हुआ था बदलाव, अब पानी ही पानी

बारिश का यह दौर सोमवार को दिनभर आसमान में छाए बादलों और हल्की बौछारों के साथ शुरू हुआ था। लेकिन सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक रिमझिम बारिश के बाद अचानक तेज़ बारिश हुई, जिससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। खासतौर पर निचले इलाके पानी से भर गए हैं और कई सड़कों पर बारिश का पानी बहता नजर आया।

अब तक की बारिश का आंकड़ा और जिलों की स्थिति

डॉ. गुप्ता ने बताया कि मंगलवार सुबह तक उज्जैन में कुल 380.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है। वहीं, जिला प्रशासन द्वारा साझा की गई भू-अभिलेख शाखा की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में उज्जैन जिले में औसतन 18.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई। तहसीलवार आंकड़े इस प्रकार हैं:

  • उज्जैन – 16.0 मिमी

  • घट्टिया – 9.0 मिमी

  • खाचरौद – 13.0 मिमी

  • नागदा – 18.0 मिमी

  • बड़नगर – 6.0 मिमी

  • महिदपुर – 20.0 मिमी

  • झारड़ा – 32.0 मिमी

  • तराना – 25.0 मिमी

  • माकड़ोन – 29.0 मिमी

1 जून 2025 से लेकर अब तक जिले में औसतन 334.9 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 342.6 मिमी रहा था।

प्रशासन सतर्क, नागरिकों से भी सावधानी बरतने की अपील

लगातार हो रही बारिश से जहां वातावरण सुहावना हो गया है, वहीं कुछ जगहों पर इससे समस्याएं भी उत्पन्न हुई हैं। शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। प्रशासन की ओर से जलभराव वाले क्षेत्रों में जल निकासी की व्यवस्था शुरू कर दी गई है और नागरिकों से अपील की गई है कि वे बारिश के दौरान सतर्क रहें और आवश्यक सावधानियाँ बरतें।

Leave a Comment