- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
किराना वाले पांच रुपए ज्यादा लेकर देंगे कपड़े की थैली
उज्जैन । शहर में किराने का सामान अब ग्राहकों कपड़े की थैली में मिलेगा। ग्राहकों को इसका 5 रुपए तक एक्सट्रा चार्ज देना होगा। सरकार प्रदेश में एक मई से पॉलीथिन कैरी बैग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने जा रही। इसलिए शहर के व्यापारियों ने सामान देने के लिए विकल्प के रूप में कपड़े की थैली को चुना है।
प्रतिबंध के बाद सिर्फ उन्हीं पॉलीथिन को मंजूरी होगी जो पैक्ड आयटम का हिस्सा होंगे या फिर जिनमें सामग्री को उपयोग से पहले सीलबंद किया जाता हो। इसके अलावा प्लास्टिक से बने उत्पादों को छूट मिलेगी लेकिन किराना, सब्जी व डिपार्टमेंटल स्टोर से ग्राहकों को व्यापारी रोजमर्रा के छोटे सामान पॉलीथिन कैरी बैग में नहीं दे सकेंगे। प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने पर संबंधित दुकानदार पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। इससे बचने के लिए शहर के किराना व्यापारियों ने कपड़े की थैली में सामान देने की तैयारी कर ली है। कई व्यापारियों ने इसके सेंपल तक मंगवाकर ग्राहकों को देना भी शुरू कर दिया है। सामान की कीमत के अलावा व्यापारी कपड़े की प्रति थैली देने पर 5 रुपए एक्सट्रा चार्ज लेंगे। यदि कोई ग्राहक घर से थैली लाता है तो उसे कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। इधर महाकाल मंदिर में पॉलीथिन के उपयोग पर पूर्व से प्रतिबंध लगा है लेकिन मंदिर के बाहर दुकानदार अब भी चिरोंजी प्रसाद पॉलीथिन में ही बेच रहे हैं। समिति ने दुकानदारों को इसे बंद करने के लिए कई बार नोटिस दिए। व्यापारियों ने कागज में प्रसाद बेचना शुरू भी किया। लेकिन कई दुकानदार पॉलीथिन का उपयोग बंद नहीं कर रहे। समिति के प्रशासक अवधेश शर्मा का कहना है फिर से नोटिस देंगे। व्यापारी नहीं मानते हैं तो कार्रवाई करेंगे।
ग्राहक घर से थैली लाए यही बेहतर विकल्प
पॉलीथिन कैरी बैग पर यदि प्रतिबंध लगा तो 1 मई से दुकानों पर ग्राहकों से 5 रुपए एक्सट्रा चार्ज लेकर कपड़े की थैली में सामान देंगे। ग्राहक घर से थैली लाता है तो कोई चार्ज नहीं लगेगा। राजेंद्र जैन, अध्यक्ष खैरची किराना एसो.उज्जैन