- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन की शाही सवारी में ‘लव जिहाद’ झांकी पर बवाल: पुलिस ने रोका तो भड़के लोग, अधिकारियों ने समझाइश देकर कराया शांत!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन ज़िले के घोंसला गांव में सोमवार को भगवान श्री मनकामेश्वर की शाही सवारी के दौरान एक विवाद खड़ा हो गया। सवारी में निकाली गई एक झांकी ने अचानक से माहौल गर्मा दिया। दरअसल, झांकी में ‘लव जिहाद’ से जुड़ा प्रतीकात्मक दृश्य दिखाया गया था, जिसमें एक लड़की को फ्रिज में टुकड़े-टुकड़े कर रखे जाने का दृश्य दर्शाया गया। इसके साथ ही झांकी पर “नेहा, बबली, प्राची के नाम – प्रेमी बना जल्लाद” जैसे स्लोगन और ‘केरल स्टोरी’ से जुड़े बैनर लगाए गए थे।
शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय
झांकी को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और इसकी शिकायत पुलिस को कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नेशनल हाईवे घोंसला पर चल रही सवारी से विवादित झांकी को हटवा दिया। पुलिस की कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में नाराज़गी फैल गई। कई लोग आक्रोशित हो गए और झांकी हटाने के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी।
अफसर पहुंचे, माहौल कराया शांत
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत कदम उठाया। एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल, एसडीओपी जेंडेन लिंगजेरपा, डीएसपी भारतसिंह यादव और झारड़ा थाना प्रभारी आनंद भाबोर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आक्रोशित भीड़ को समझाइश दी और स्थिति को बिगड़ने से पहले ही काबू पा लिया।
झांकी हटने के बाद फिर निकली सवारी
काफी देर तक चर्चा और समझाइश के बाद आयोजकों ने झांकी को हटाने पर सहमति जताई। इसके बाद माहौल शांत हुआ और भगवान श्री मनकामेश्वर की शाही सवारी पुनः मंदिर की ओर रवाना की गई। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि त्योहार और धार्मिक आयोजनों में शांति और सौहार्द बनाए रखना सबसे अहम है।
सोशल मीडिया पर चर्चा
घटना के बाद से यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया। कुछ लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं से जुड़ा बताते हुए झांकी हटाने का विरोध किया, तो वहीं कई यूज़र्स ने कहा कि इस तरह के दृश्य सार्वजनिक धार्मिक आयोजनों में नहीं दिखाए जाने चाहिए, क्योंकि इससे विवाद बढ़ सकता है।
पुलिस ने दी अपील
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के उकसाने वाले कृत्य या विवादित प्रदर्शन से बचें। अधिकारियों का कहना है कि धार्मिक परंपराओं और आस्थाओं का सम्मान करना सभी की जिम्मेदारी है, ताकि शांतिपूर्ण माहौल बना रहे।