नागदा: प्रेमी-प्रेमिका की लाशें प्रतीक्षालय में मिलीं, शवों के पास जहर का पैकेट बरामद; पुलिस जांच में जुटी!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन जिले के नागदा में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। डाबड़ी यात्री प्रतीक्षालय में एक युवक और नाबालिग युवती की लाश संदिग्ध परिस्थिति में बरामद हुई। दोनों शवों के पास से जहरीले पदार्थ का पैकेट भी मिला, जिससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

पुलिस ने शवों की पहचान समरथ सूर्यवंशी निवासी थाना ताल और 17 वर्षीय नाबालिग युवती निवासी थाना आलोट के रूप में की है। शुरुआती जांच में सामने आया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने बताया कि मृतिका युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से ही आलोट थाने में दर्ज थी।

जैसे ही मामले की सूचना मिली, नागदा जंक्शन और नागदा बिरला ग्राम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। घटनास्थल से दोनों शवों के पास जहर का पैकेट और एक मोटरसाइकिल (क्रमांक MP43ZA1175) बरामद हुई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

मंडी टीआई प्रतीक शर्मा ने बताया कि, “दोनों कम उम्र के हैं। परिवारजनों से बातचीत में यह स्पष्ट हुआ कि युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग था। घटनास्थल पर जो साक्ष्य मिले हैं, वे आत्महत्या की ओर इशारा करते हैं। फिलहाल मामले की गहराई से जांच जारी है।”

पुलिस ने दोनों के परिवारों को घटना की जानकारी दे दी है। वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत का कारण वास्तव में जहर था या कोई अन्य वजह। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने लाई जा सके।

Leave a Comment