- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
सोने-चांदी की ज्वेलरी में विराजमान बप्पा: पटनी बाजार गणेश पंडाल बना आकर्षण का केंद्र, नोट गिनने की मशीन, लैपटॉप और तौल कांटे के साथ व्यापारी स्वरूप में बैठे गणेश!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन का पटनी बाजार इस बार गणेश उत्सव में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां गणेश पंडाल को सोने-चांदी की दुकान का रूप दिया गया है और भगवान गणेश को व्यापारी स्वरूप में विराजमान कराया गया है। भक्तों के सामने यह अद्भुत नज़ारा है, जहां बप्पा लाखों रुपए की ज्वेलरी से अलंकृत होकर बैठें हैं।
एक करोड़ की ज्वेलरी से हुआ पहला श्रृंगार
पंडाल की थीम को मूर्त रूप देने के लिए सराफा यूथ फेडरेशन के लगभग 100 व्यापारियों ने मिलकर योगदान दिया है। रविवार को गणपति का श्रृंगार आरंभ हुआ और पहले ही दिन भगवान को एक करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के सोने के हार, कड़े, चेन, बाले और अन्य आभूषण अर्पित किए गए। आने वाले दिनों में यह भव्यता और भी बढ़ेगी।
तीन करोड़ से अधिक के आभूषणों से होगा श्रृंगार
फेडरेशन के अध्यक्ष प्रशांत सोनी के अनुसार, 3 से 5 सितंबर के बीच भगवान गणेश को लगभग 3 करोड़ रुपए की ज्वेलरी से सजाया जाएगा। पिछले वर्ष यहां गणेश जी का 11 लाख रुपए की मुद्रा (नोटों) से श्रृंगार किया गया था, जबकि इस बार भव्य सोने-चांदी के गहनों से श्रृंगार की परंपरा स्थापित की जा रही है।
गणेश पंडाल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि भगवान गणेश को व्यापारी स्वरूप में बैठाया गया है। उनके पास नोट गिनने की मशीन, बही-खाता, तौल कांटा, लैपटॉप और कैलकुलेटर रखे गए हैं। आयोजकों का मानना है कि इस स्वरूप से बप्पा भी समझेंगे कि किस तरह व्यापारी वर्ग रोजाना सोने-चांदी के दाम और टैरिफ में उतार-चढ़ाव की चुनौतियों से जूझ रहा है।
दर्शन का समय और सुरक्षा व्यवस्था
श्रद्धालु रोजाना शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक बप्पा के अलौकिक श्रृंगार के दर्शन कर सकेंगे। रात में शयन आरती के बाद सभी आभूषण सुरक्षित निकालकर वापस रख दिए जाते हैं। गणेश विसर्जन के बाद आभूषण उनके-उनके स्वामियों को लौटा दिए जाएंगे।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंडाल के आसपास 32 सीसीटीवी कैमरे और अंदर 2 कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा, दो सशस्त्र सुरक्षाकर्मी लगातार निगरानी करते हैं। आयोजकों ने अतिरिक्त सुरक्षा के लिए पुलिस बल की भी मांग की है।