उज्जैन में बाइक चोर बेलगाम : 2 मिनट में गली से गायब कर दी नई होंडा शाइन, CCTV में कैद वारदात

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन में बाइक चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं और अब चोर इतने बेखौफ हो चुके हैं कि महज कुछ ही मिनटों में घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को गायब कर रहे हैं। ताजा मामला मक्सी रोड स्थित महावीर एवेन्यू कॉलोनी का है, जहां रविवार देर रात चोरों ने एक लाख रुपए कीमत की नई होंडा शाइन बाइक को सिर्फ दो मिनट में चोरी कर लिया। पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है।

पीड़ित ने हाल ही में खरीदी थी बाइक

जानकारी के अनुसार, खादी ग्रामोद्योग में कार्यरत सुरेंद्र राजवैद्य महावीर एवेन्यू कॉलोनी के गेट नंबर 01 पर रहते हैं। उन्होंने कुछ ही महीने पहले, मार्च में, होंडा शाइन (एमपी 13-8204) खरीदी थी। रविवार रात रोज की तरह उन्होंने बाइक घर के बाहर पार्क की, लेकिन देर रात करीब 1:30 बजे से 1:37 बजे के बीच यह बाइक चोरों के निशाने पर आ गई।

सीसीटीवी में दिखी पूरी वारदात

कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दो युवक वहां पहुंचे। उनमें से एक युवक पहले से एक अन्य बाइक पर बैठा था, जबकि दूसरा युवक नीचे उतरकर सीधे सुरेंद्र की बाइक के पास पहुंचा। कुछ ही सेकंड में उसने बाइक का लॉक तोड़ा और तुरंत इंजन स्टार्ट कर दी। देखते ही देखते दोनों आरोपी फरार हो गए। पूरा घटनाक्रम सिर्फ दो मिनट के भीतर पूरा हो गया, जिससे कॉलोनीवासी भी हैरान हैं।

पुलिस में मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश

सुरेंद्र राजवैद्य ने मामले की शिकायत माधवनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है और फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल बाइक चोरी की इस घटना ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाएं

गौरतलब है कि हाल के दिनों में उज्जैन शहर में बाइक चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। आए दिन किसी न किसी इलाके से वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। अपराधियों का इतना मनोबल बढ़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि रात में गश्त न होने से चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं और अब वे खुद भी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

Leave a Comment