सड़क हादसे में घायल की जान बचाने वाले बृजलाल को मिला जिले का पहला ‘राहवीर सम्मान: बैठक में उज्जैन कलेक्टर रौशन सिंह सख्त रुख, कहा – सीएम हेल्पलाइन शिकायतों पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का समयसीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर समाधान किया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने पर जोर देते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं के लक्ष्य समय पर पूरे होने चाहिए।

बारिश और आपदा प्रबंधन पर विशेष जोर

बैठक में तहसीलवार वर्षा ऋतु की तैयारियों की समीक्षा की गई। कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि अधिकारी क्षेत्र में लगातार भ्रमण करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में नदी-नालों और रपटों पर पानी बढ़ने की स्थिति में तत्काल बेरिकेड्स लगाए जाएं, ताकि दुर्घटनाओं की संभावना टाली जा सके। साथ ही, क्षिप्रा नदी में जल स्तर बढ़ने की स्थिति में घाटों पर विशेष निगरानी रखने के भी निर्देश दिए।

राहवीर योजना के तहत सम्मान

बैठक में कलेक्टर ने उज्जैन निवासी बृजलाल मेघनानी को जिले के पहले “राहवीर पुरस्कार” से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें 22 मई को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचाने पर दिया गया। मेघनानी ने गंभीर रूप से घायल पीड़ित को तत्काल निकटतम अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई थी। इस अवसर पर कलेक्टर ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

शिक्षा और आधार नामांकन की समीक्षा

शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 15 से 17 आयु वर्ग के छात्रों के आधार नामांकन का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। इसके लिए ब्लॉकवार रोस्टर अनुसार शिविर आयोजित करने के आदेश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को समयसीमा का पालन करने पर विशेष जोर दिया।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत प्रतिदिन मिलने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग की जाए और शिकायतकर्ताओं से सीधे संवाद कर उन्हें समाधान की जानकारी दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन विभागों में ज्यादा शिकायतें लंबित हैं, उनके अधिकारियों के साथ अलग से समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। कलेक्टर ने समाधान ऑनलाइन और अन्य पोर्टलों की भी समीक्षा की और कहा कि शिकायतों के निस्तारण में गंभीरता बरती जाए।

कलेक्टर ने खरीफ फसल और उर्वरक की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों को जिलेभर में भ्रमण करने और किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। वहीं आगामी त्योहारों के मद्देनज़र कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुभागवार जानकारी ली गई और अधिकारियों को सतर्क रहने के आदेश दिए गए।

बैठक में रहे अधिकारी उपस्थित

बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह, नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment