- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
महाकाल की नगरी में बुलडोजर का तांडव: लीज शर्तों के उल्लंघन पर गिरी गाज, 200 अफसरों की मौजूदगी UDA–नगर निगम ने की बड़ी कार्यवाही; 2 होटल, 1 रेस्टोरेंट और 11 मकान जमींदोज!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन विकास प्राधिकरण (UDA) और नगर निगम की संयुक्त टीम ने गुरुवार सुबह महाकाल मंदिर के नजदीक बेगमबाग क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने लीज की शर्तों का उल्लंघन करने पर दो होटल, एक रेस्टोरेंट और 11 मकानों को जमींदोज कर दिया। यह कार्रवाई सुबह करीब 8 बजे शुरू हुई, जिसमें 5 जेसीबी और 4 पोकलेन मशीनें लगाई गईं। कार्रवाई के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी या विरोध की संभावना को देखते हुए 200 से अधिक अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर तैनात रहे।
लगातार चौथी कार्रवाई
पिछले साढ़े तीन महीनों में UDA द्वारा यह चौथी बड़ी कार्रवाई है। बेगमबाग, जो मुस्लिम बहुल क्षेत्र है, वहां लीज नवीनीकरण कराए बिना अवैध रूप से मकानों का निर्माण कर लिया गया था। यहां तक कि कई प्लॉट्स की खरीद-फरोख्त भी लीज की शर्तों के खिलाफ की गई। प्रशासन ने बार-बार नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए, लेकिन जब कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो प्राधिकरण को खुद बुलडोजर चलाना पड़ा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
कार्रवाई शुरू करने से पहले क्षेत्र के मुख्य रास्तों को बंद कर दिया गया ताकि किसी तरह का हादसा या अवरोध न हो। पूरी कार्रवाई की निगरानी UDA के सीईओ संदीप सोनी और नगर निगम के अपर आयुक्त संतोष टैगोर ने की।
13 दिन पहले भी हुई थी कार्रवाई
UDA और नगर निगम की टीम पहले भी यहां सक्रिय रह चुकी है। करीब दो हफ्ते पहले, 29 अगस्त को प्लॉट नंबर-19 पर बने अंगारा रेस्टोरेंट और एक मकान को ध्वस्त किया गया था। यह निर्माण लगभग 2400 वर्ग फीट में फैला हुआ था और इसे भी लीज की शर्तों का उल्लंघन कर खड़ा किया गया था।
कोर्ट से स्टे हटने के बाद कार्रवाई तेज
UDA और नगर निगम ने संबंधित होटल, रेस्टोरेंट और मकान मालिकों को पहले ही नोटिस देकर चेतावनी दी थी कि वे अपने अवैध निर्माण स्वयं हटा लें। इस पर मालिक कोर्ट पहुंच गए और स्टे ऑर्डर ले आए। हालांकि, कोर्ट में UDA ने अपना पक्ष मजबूती से रखा और आखिरकार स्टे हट गया। इसके बाद पुनः नोटिस जारी किए गए और आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
प्रशासन का सख्त रुख
प्रशासन का कहना है कि उज्जैन में अवैध निर्माण और लीज की शर्तों के उल्लंघन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खासतौर पर महाकाल मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में सख्त नियम लागू हैं और इनका उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई होती रहेगी।