- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
उज्जैन के महाकाल मंदिर में पीटी उषा ने किए दर्शन, बोलीं- बाबा के बुलावे से ही आना संभव हुआ; मंदिर समिति ने किया सम्मान!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार को भारत की स्टार एथलीट और राज्यसभा सांसद पद्मश्री पीटी उषा ने दर्शन-पूजन किया। भारतीय खेल जगत की “उड़नपरी” कही जाने वाली पीटी उषा अपने पति के साथ मंदिर पहुंचीं और गर्भगृह की देहरी से भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर के पुजारी आशीष गुरु ने विधिविधान से पूजन कराया। इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति ने उन्हें प्रसाद और दुपट्टा भेंटकर सम्मानित भी किया।
लंबे समय से थी इच्छा, बाबा के बुलावे पर ही हुई पूरी
दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में पीटी उषा ने कहा कि, “महाकाल के बारे में बहुत कुछ सुना था और यहां आने की लंबे समय से इच्छा थी। लेकिन बाबा के बुलावे पर ही आना संभव हुआ। आज जब मंदिर पहुंची तो मन को अद्भुत शांति और ऊर्जा का अनुभव हुआ।”
उन्होंने आगे कहा कि पहले भी उन्हें मंदिर आने के कई निमंत्रण मिले थे, लेकिन इस बार ही अवसर बना और वह खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हैं।
खेलों की उन्नति और देश की तरक्की के लिए की प्रार्थना
पीटी उषा ने बताया कि उन्होंने महाकाल से देश की सुख-शांति, भारत में खेलों की प्रगति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने – भारत में ओलंपिक आयोजन की पूर्ति के लिए विशेष प्रार्थना की।
इसके अलावा उन्होंने अपने द्वारा संचालित स्पोर्ट्स स्कूल की तरक्की और बेटे की सुख-समृद्धि के लिए भी आशीर्वाद मांगा।
मंदिर समिति ने किया सम्मान
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने मंदिर परंपरा के अनुसार पद्मश्री पीटी उषा का सम्मान किया। उन्हें भगवान महाकाल का प्रसाद और एक दुपट्टा भेंट किया गया।