एशिया कप फाइनल से पहले उज्जैन में गूंजे जयकारे – महाकाल की नगरी में गणेशजी के चरणों में रखी गई टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीरें, मांगी ऐतिहासिक जीत की दुआ

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में होने वाले एशिया कप फाइनल मुकाबले से पहले देशभर में क्रिकेटप्रेमी अपनी-अपनी तरह से भारतीय टीम की जीत की दुआएँ मांग रहे हैं। इसी कड़ी में उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में शनिवार को विशेष पूजा-अर्चना आयोजित की गई।

भगवान गणेश के चरणों में रखी खिलाड़ियों की तस्वीरें

इस अनूठे आयोजन में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की तस्वीरें भगवान गणेश के चरणों में रखी गईं। मंत्रोच्चार और वेद पाठ के बीच बटुकों ने गणपति अथर्वशीर्ष का सहस्त्र आवर्तन किया और टीम इंडिया की जीत की कामना की। मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालु भी पूजा-पाठ में शामिल हुए और उन्होंने भी अपनी भावनाएँ प्रकट कीं।

“भारत की ऐतिहासिक जीत के लिए प्रार्थना”

मंदिर के पुजारी पंडित दिलीप उपाध्याय (चम्मू गुरु) ने बताया कि गणेशजी से विशेष निवेदन किया गया है कि भारत फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत हासिल करे। उन्होंने कहा – “यह मैच इसलिए भी खास है क्योंकि 41 साल बाद भारत और पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने हैं।”

श्रद्धालुओं की भावनाएँ और देशभक्ति का रंग

पूजा में शामिल कई श्रद्धालुओं ने इस मैच को केवल खेल नहीं, बल्कि देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा क्षण माना। कुछ लोगों ने इसे पहलगाम की घटना के बदले से जोड़ते हुए कहा कि क्रिकेट मैदान पर भारत की जीत पूरे देशवासियों के लिए गर्व का क्षण होगी।

महाकाल की नगरी से उठी शुभकामनाएँ

महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन से उठी यह आस्था और प्रार्थना की लहर अब पूरे देश के क्रिकेटप्रेमियों तक पहुँच चुकी है। सभी को उम्मीद है कि भगवान गजानंद की कृपा से भारतीय टीम ट्रॉफी जीतकर देश का मान बढ़ाएगी।

Leave a Comment