“धड़धड़–धमाकों” का शोर थमा! उज्जैन में 50 मॉडिफाई बुलेट साइलेंसर रोड रोलर से कुचलकर किए गए नष्ट, 5 लाख का माल स्क्रैप बना; ASP खुद बैठे रोड रोलर पर

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन पुलिस ने सोमवार को शहर में ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले बुलेट वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। पुलिस ने 50 से अधिक मॉडिफाई साइलेंसर जब्त कर रोड रोलर से कुचलकर नष्ट कर दिए। इन साइलेंसर की कुल कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। यह कार्रवाई टावर चौक पर की गई, जहां एडिशनल एसपी नीतेश भार्गव खुद रोड रोलर पर बैठकर इन साइलेंसरों को नष्ट कराते नजर आए।

तीसरी बार हुई सख्त कार्रवाई

उज्जैन पुलिस ने बताया कि शहर में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। पिछले डेढ़ महीने में 50 से ज्यादा वाहनों से ऐसे अवैध साइलेंसर जब्त किए गए थे। ये साइलेंसर न केवल ध्वनि प्रदूषण का कारण बनते हैं, बल्कि कई बार सड़क हादसों का भी खतरा बढ़ाते हैं।
एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर सोमवार को सभी जब्त साइलेंसरों को सड़क पर रखकर रोड रोलर से कुचल दिया गया।

युवाओं में फैशन बन रहा खतरा

एएसपी नीतेश भार्गव ने बताया कि कई युवा अपने वाहनों में ऐसे साइलेंसर लगवाते हैं जो पटाखों जैसी आवाज निकालते हैं। उन्होंने कहा —

“यह सिर्फ शोर नहीं, बल्कि लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा है। बुजुर्गों, बच्चों और राहगीरों को परेशानी होती है। इसलिए ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए यह अभियान लगातार चलेगा।”

उन्होंने साफ कहा कि आगे भी ऐसे वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

अब तक 32 लाख रुपए के साइलेंसर नष्ट

ट्रैफिक डीएसपी दिलीप सिंह परिहार और विक्रमसिंह कनपुरिया ने जानकारी दी कि इस बार की कार्रवाई में एक वाहन से हूटर सहित 50 साइलेंसर जब्त किए गए।
इससे पहले —

  • 3 अप्रैल 2024 को करीब 12 लाख रुपए के 110 साइलेंसर,

  • और 20 अक्टूबर 2024 को लगभग 15 लाख रुपए के साइलेंसर नष्ट किए गए थे।

इस तरह उज्जैन पुलिस अब तक 32 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के मॉडिफाई साइलेंसर नष्ट कर चुकी है।

Leave a Comment