मोहन सरकार का ‘इंडस्ट्री & जॉब्स ईयर’ जमीन पर: जैक्सन ग्रुप 8,000 करोड़ के मेगा सोलर प्लांट का भूमिपूजन आज, उज्जैन संभाग बनेगा नेशनल मैन्युफैक्चरिंग हब

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन संभाग में औद्योगिक विकास और रोजगार का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। रविवार, 16 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाजापुर जिले के मक्सी के पास बरंडवा में विश्व प्रसिद्ध जैक्सन ग्रुप के 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले मेगा सोलर मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करेंगे। इस राष्ट्रीय स्तर की परियोजना के साथ प्रदेश में निवेश और उद्योगों के नए दौर का विस्तार दिख रहा है।

इसी कार्यक्रम में चार अन्य औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया जाएगा। कुल मिलाकर इन परियोजनाओं से प्रदेश में 8,185 करोड़ रुपये का निवेश आएगा और 4,330 से अधिक युवाओं को सीधा रोजगार उपलब्ध होगा।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का असर अब जमीन पर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के ठोस परिणाम अब प्रदेश में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2025 को ‘उद्योग और रोजगार वर्ष’ घोषित किया है, जिसका मुख्य उद्देश्य निवेश बढ़ाकर युवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर ज्यादा रोजगार अवसर पैदा करना है।

इसी नीति का असर है कि विश्वस्तरीय कंपनियां अब मध्य प्रदेश को अपना नया निवेश केंद्र बना रही हैं।

29 हेक्टेयर में बनेगा सोलर उपकरण निर्माण का राष्ट्रीय हब

जैक्सन ग्रुप का विशाल सोलर मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट मक्सी औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में स्थापित होगा, जो बरंडवा (उज्जैन) में स्थित है। यह संयंत्र 44 हेक्टेयर में विकसित किया जाएगा और आधुनिक तकनीक से सोलर मॉड्यूल, सोलर सेल, इंगॉट और वेफ़र तैयार करेगा।

यह प्रोजेक्ट दो चरणों में पूरा होगा—

पहला चरण

  • कंपनी: जैक्सन इंजीनियर्स लिमिटेड

  • क्षमता: 3 गीगावॉट सोलर मॉड्यूल + 3 गीगावॉट सोलर सेल

  • निवेश: 1,047 करोड़ रुपये

दूसरा चरण

  • कंपनी: जैक्सन इंटीग्रेटेड सोलर लिमिटेड

  • निर्माण: इंगॉट, वेफ़र्स, सेल्स और मॉड्यूल

  • निवेश: 7,105 करोड़ रुपये

इन दोनों चरणों से मिलकर लगभग 4,100 से अधिक लोगों को सीधी नौकरियां मिलेंगी, जबकि हजारों लोगों के लिए अप्रत्यक्ष रोजगार भी पैदा होगा।

मक्सी में चार अन्य उद्योगों की शुरुआत

इसी कार्यक्रम में मक्सी इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में दो नई इकाइयों का भूमिपूजन होगा—

  • आदित्य वुड पैकेजिंग

  • पुष्टि फार्माकम प्राइवेट लिमिटेड

इसके साथ ही दो कंपनियों का लोकार्पण किया जाएगा—

  • रुक्मणि एंड सन्स

  • यौनको प्रोटीन्स प्राइवेट लिमिटेड

ये इकाइयाँ लकड़ी के पैलेट, फार्मा केमिकल्स, कृषि उत्पाद और जैविक खाद से संबंधित उत्पाद बनाएँगी।

हरित ऊर्जा क्षेत्र में एमपी बनेगा प्रमुख राज्य

एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश को हरित ऊर्जा और सोलर मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

उनके अनुसार, उज्जैन और शाजापुर क्षेत्र सोलर उपकरण निर्माण के बड़े राष्ट्रीय केंद्र के रूप में विकसित होंगे। इससे न केवल हजारों युवाओं को अपने ही क्षेत्र में अच्छी रोजगार सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि पूरे मालवा अंचल में आर्थिक गतिविधियाँ भी तेज होंगी।

Leave a Comment