- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
PMश्री हेलीकॉप्टर टूरिज्म सेवा आज से ट्रायल उड़ानों के साथ शुरू, कल से आम यात्रियों के लिए उड़ानें—टाइगर रिज़र्व से लेकर धार्मिक शहर अब हेलीकॉप्टर से जुड़ेंगे
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में बहुप्रतीक्षित PMश्री हेली टूरिज्म सेवा का शुभारंभ गुरुवार से ट्रायल उड़ानों के साथ हो रहा है। शुक्रवार से यह सेवा आम नागरिकों के लिए भी चालू हो जाएगी। इस नई पहल के जरिए अब पर्यटक कान्हा, बांधवगढ़ और सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व तक हेलीकॉप्टर से पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही ईको-टूरिज्म, वेलनेस और धार्मिक सेक्टरों के प्रमुख स्थान भी इस हवाई सेवा से सीधे कनेक्ट होंगे।
मुख्यमंत्री ने 1 नवंबर को किया था उद्घाटन, नियमित उड़ानें 20 नवंबर से
सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश स्थापना दिवस पर इस सेवा की औपचारिक शुरुआत की थी। हालांकि नियमित उड़ानें 20 नवंबर से प्रस्तावित थीं, लेकिन ट्रायल शेड्यूूल के चलते आज (गुरुवार) जनप्रतिनिधियों के साथ परीक्षण उड़ानें की जा रही हैं। आज की उड़ानों में सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे, ताकि सुरक्षा और संचालन से जुड़े सभी पहलुओं को जांचा जा सके। आम यात्रियों की बुकिंग आज के लिए बंद है, लेकिन शुक्रवार से सामान्य लोगों के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी।
डबल इंजन हेलीकॉप्टर—सुरक्षा होगी प्राथमिकता
पर्यटन बोर्ड के अनुसार इस सेवा में सभी हेलीकॉप्टर डबल इंजन वाले हैं। इसका उद्देश्य यात्रा को पूरी तरह सुरक्षित बनाना है। ट्रायल फ्लाइट से पहले यात्रियों—विशेषकर जनप्रतिनिधियों—का वजन तक चेक किया गया, ताकि हेलीकॉप्टर की क्षमता और बैलेंस पर पूरा ध्यान रखा जा सके। इसके अलावा छोटे-छोटे रूट तैयार किए गए हैं, ताकि किसी भी इमरजेंसी स्थिति में आसानी से लैंडिंग की जा सके।
तीन बड़े सेक्टर—पूरे प्रदेश का हवाई नेटवर्क मजबूत
सेवा सप्ताह में 5 दिन—सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार संचालित होगी। बुधवार और गुरुवार को उड़ानें नहीं रहेंगी।
हेली सेवा को तीन प्रमुख सेक्टरों में विभाजित किया गया है—
1. वेलनेस सेक्टर
-
भोपाल
-
पचमढ़ी
-
मढ़ई
2. वाइल्ड लाइफ सेक्टर
-
जबलपुर
-
कान्हा
-
बांधवगढ़
-
अमरकंटक
-
चित्रकूट
-
मैहर
3. धार्मिक/स्पिरिचुअल सेक्टर
-
इंदौर
-
उज्जैन
-
ओंकारेश्वर
पहले फेज में इससे 4 प्रमुख शहर, 2 ज्योतिर्लिंग, 3 टाइगर रिज़र्व और 3 धार्मिक शहर जुड़ जाएंगे। इससे टूरिज्म सर्किट एक नए रूप में विकसित होगा।
6-सीटर हेलीकॉप्टर—फैमिली और ग्रुप ट्रैवल आसान
हर हेलीकॉप्टर में एक बार में 6 यात्री बैठ सकेंगे। इससे छोटे ग्रुप और परिवार आराम से सफर कर पाएंगे। यात्रा के दौरान सतपुड़ा की हरी घाटियाँ, पहाड़, नदी-नाले और टाइगर रिज़र्व्स का जंगल—सब कुछ लाइव एरियल व्यू में देखने का रोमांच मिलेगा।
सभी बड़े स्थानों पर हेलीपेड तैयार
नई सेवा के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड ने विभिन्न स्थानों पर समर्पित हेलीपेड तैयार किए हैं, ताकि टेक-ऑफ और लैंडिंग सुचारू रूप से हो सके।
-
पचमढ़ी में हेलीपेड पहले ही तैयार
-
ओंकारेश्वर, कान्हा, बांधवगढ़, अमरकंटक, चित्रकूट, मैहर में निर्माण पूरा
-
भोपाल, इंदौर, जबलपुर पहले से एयरपोर्ट वाले शहर
-
उज्जैन की हवाई पट्टी का भी उपयोग किया जाएगा
टिकट बुकिंग ऐसे करें
ऑनलाइन टिकट बुकिंग www.flyola.in से होगी। सीटें ‘पहले आओ–पहले पाओ’ के सिद्धांत पर मिलेंगी क्योंकि सभी हेलीकॉप्टर 6-सीटर हैं। कुछ रूट पर एक हेलीकॉप्टर तो कुछ पर दो हेलीकॉप्टर तैनात होंगे।
सेक्टर-1: इंदौर–उज्जैन–ओंकारेश्वर रूट
इस सेक्टर में पर्यटन और धार्मिक यात्राओं को प्राथमिकता दी गई है। रूट में शामिल प्रमुख स्थान— इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, मांडू, महेश्वर, गांधीसागर, मंदसौर, नीमच, हनुमंतिया, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ, नलखेड़ा।
किराया: ₹5000 से ₹6500
उड़ान दिन: सोम, मंगल, शुक्र, शनि, रवि
सेक्टर-2: भोपाल–पचमढ़ी–मढ़ई
इस सेक्टर में मशहूर हिल स्टेशन और वाइल्ड लाइफ सर्किट शामिल हैं। रूट—भोपाल, मढ़ई, पचमढ़ी, तामिया, छिंदवाड़ा, सांची, इंदौर, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, ओरछा, राजगढ़, सागर आदि।
-
भोपाल से पचमढ़ी अब सिर्फ 1 घंटा 10 मिनट
-
पचमढ़ी से मढ़ई सिर्फ 20 मिनट
-
डायरेक्ट और कनेक्टिंग दोनों प्रकार की उड़ानें उपलब्ध
किराया: ₹3000 से ₹5000
सेक्टर-3: टाइगर रिज़र्व और धार्मिक धाम
जबलपुर, मैहर, चित्रकूट, कान्हा, बांधवगढ़, अमरकंटक इस सेक्टर में शामिल हैं।
किराया:
-
सबसे कम—मैहर से चित्रकूट
-
सबसे ज्यादा—जबलपुर से कान्हा (₹6250)
क्या बदलेगा इस सेवा से?
-
टाइगर रिज़र्व तक यात्रा बेहद आसान
-
धार्मिक स्थलों की तीर्थ यात्रा कम समय में
-
पहाड़ों और जंगलों का अनोखा एरियल अनुभव
-
प्रदेश का वेलनेस और एडवेंचर टूरिज्म मजबूत