महाकाल की भस्म आरती में सियासी मौजूदगी: केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना, राज्यमंत्री केपी मलिक ने लिया आशीर्वाद, तड़के भोर में मंदिर पहुंचे दोनों नेता

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

शुक्रवार की सुबह उज्जैन में आस्था और श्रद्धा का दृश्य उस समय देखने को मिला, जब श्री महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती में केंद्र और राज्य सरकार के दो मंत्री शामिल हुए। केंद्रीय रेल एवं जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना तथा उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री केपी मलिक अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचे और नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल के दर्शन किए।

केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना तड़के लगभग चार बजे मंदिर परिसर पहुंचे थे। उन्होंने प्रातः होने वाली भस्म आरती में विधिवत सहभागिता की और आरती के दौरान भगवान महाकाल से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान वे नंदी हॉल में रहे, जहां नंदी महाराज का पूजन कर पुजारी के माध्यम से जल अर्पित किया गया।

भस्म आरती संपन्न होने के बाद वी. सोमन्ना और केपी मलिक ने मंदिर की देहरी से भगवान महाकाल के दर्शन किए। दोनों नेताओं ने पूजन-अर्चन कर व्यक्तिगत एवं पारिवारिक मंगलकामनाएं कीं।

दर्शन और पूजन के उपरांत श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दोनों अतिथियों का स्वागत किया गया। समिति द्वारा केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना और उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री केपी मलिक को सम्मानित किया गया।

Leave a Comment