- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
अब केडी गेट के रहवासियों ने कहा-48 घंटे में हटाओ शराब दुकान
उज्जैन । प्रतापनगर की शराब दुकान स्थानांतरित होने के बाद केडी गेट से भी कलाली हटाने की मांग उठी है। रहवासियों ने प्रशासन को 48 घंटे में शराब दुकान हटाने का अल्टीमेटम दिया है लेकिन 24 घंटे गुजरने के बाद भी किसी अधिकारी ने ध्यान हीं दिया। उनका कहना है कि एक महीने पहले कलेक्टर के नाम आवेदन दे चुके हैं। बावजूद इसके दुकान हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ऑल इंडिया पिछड़ा वर्ग कुरैश कस्साब महासंघ की अगुवाई में मंगलवार को एसपी एमएस वर्मा के नाम आवेदन दिया था। कुरैशी के अनुसार इसके बाद गुरुवार को प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया। रहवासियों का कहना है अल्टीमेटम अवधि शनिवार को पूरी हो जाएगी। इसके बाद कलाली के सामने प्रदर्शन करेंगे। अधिकारियों को बुलाकर चर्चा करेंगे। वे नहीं आए तो कलेक्टर, एसपी और आबकारी अधिकारियों से चर्चा करने के लिए कार्यालय जाएंगे। कलेक्टोरेट और एसपी कार्यालय पर भी प्रदर्शन करेंगे।
1 अप्रैल से हटाने का आश्वासन दिया था
प्रतापनगर की तरह यहां के रहवासियों ने भी 10 मार्च को कलेक्टर के नाम आवेदन दिया था। कुरैशी के अनुसार उस वक्त अधिकारियों ने कहा था एक अप्रैल से नए ठेके होंगे तब दुकान यहां से हटा देंगे। हमने अधिकारियों का भरोसा किया और चुपचाप बैठ गए लेकिन पुराने ठेके के बाद नए ठेके भी हाे गए। दुकान नहीं हटाई गई।
नियमानुसार करेंगे कार्रवाई
केडी गेट से शराब दुकान हटाने के संबंध में नियमानुसार ही कार्रवाई की जाएगी। रहवासी मुझसे नहीं मिले हैं। उनका आवेदन भी नहीं आया है। हर्षवर्धन राॅय, सहायक आयुक्त आबकारी