- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
विवाद होने पर रास्ते में कर दी पत्नी की हत्या
उज्जैन। ससुराल से पत्नी को लेकर जा रहे एक व्यक्ति ने रास्ते में उसकी हत्या कर दी और उसके बाद अपनी बेटी को ननिहाल में छोड़कर भाग गया बाद में पुलिस ने आरोपी को एक जगह से हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बडऩगर के समीपस्थ ग्राम असावदा निवासी ईश्वरदास बैरागी का विवाह खाचरौद निवासी ललिता उर्फ प्रिया से कु छ वर्ष पहले हुआ था लेकिन दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ जिसके बाद मामला न्यायालय में गया जहां पर समझौता भी हो गया। बताया जाता है कि रविवार की सुबह १० बजे के लगभग ईश्वर दास पत्नी ललिता उर्फ प्रिया एवं तीन वर्षीय पुत्री को लेकर अपनी ससुराल से रवाना हुआ था।
रास्ते में उसने ग्राम लुसड़ावन की सीमा पर स्थित टापरी के पास शांतिलाल पाटीदार के खेत में ललिता की हत्या कर दी और इसके बाद तीन वर्षीय पुत्री को बाइक पर बैठाकर वापस अपनी ससुराल पहुंचा जहां पर उसने ससुराल वालों से कहा कि ललिता का एक्सीडेंट हो गया है।
मैं अस्पताल जा रहा हूं यह कहकर ईश्वर दास वहां से चला गया। इधर कुछ लोगों ने जब एक महिला की लाश को टापरी के पास पड़े हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एफएसएल अधिकारी अरविन्द नायक खाचरौद एसडीओपी निर्भयसिंह अलावा खाचरौद थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे। महिला के हाथ पर प्रिया गुदा हुआ था। बाद में उसकी शिनाख्त ललिता उर्फ प्रिया के रूप में की गई। इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी ललिता के परिजनों को दी।
खाचरौद से पकड़ाया आरोपी : ललिता की हत्या सिर पर पत्थर से हमला करके कि गई जिसके साथ ही उसका गला गमछे से कस दिया। पुलिस ने इस मामले में ईश्वर दास बैरागी के खिलाफ धारा ३०२,२०१ में प्र्रकरण दर्ज करते हुए उसे हिरासत में लिया है।