ऑटो में ले जा रहे थे 70 लाख 50 हजार के पुराने नोट, शेयर कारोबारी सहित 5 पकड़ाए

उज्जैन ।   पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा में ले जाए जा रहे 70 लाख 50 हजार के पुराने नोटों के साथ शेयर कारोबारी सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है। घटना मच्छी बाजार चौराहे पर गुरुवार रात की है। चौराहे पर पुलिस चेकिंग देख आरोपी ऑटो सहित भागने लगे तो जवानों ने पीछा कर उन्हें पकड़ा। जब्त कैश 500-500 के पुराने नोटों में है।

सीएसपी सराफा गुरुकरण सिंह के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में उज्जैन के नीलकंठ नगर का शेयर व प्रॉपर्टी व्यवसायी 55 वर्षीय अरविंद पिता सोहनलाल, नेमावर रोड का 32 वर्षीय मुकेश पिता नोलीराम, शिवधाम कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय राजू पिता मोहनलाल, हाटपीपल्या का 29 वर्षीय वकील शाह पिता मेहरान शाह और उज्जैन का 42 वर्षीय महेश पिता प्यारेलाल शर्मा शामिल हैं। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इन्हें पकड़ा गया। पूछताछ की जा रही है कि वे पुराने नोट किससे और कहां से लेकर आए और कहां ले जा रहे थे।

प्लास्टिक के बैग में छिपा रखे थे पुराने नोट : सीएसपी के मुताबिक आरोपियों ने ऑटो में प्लास्टिक के बैग में 500-500 के पुराने नोट छिपा रखे थे। कुल नोट 70 लाख 50 हजार के हैं। प्रारंभिक जांच में ये सामने आया है कि आरोपी उज्जैन से रुपए लेकर आए थे। इंदौर आने के बाद उन्होंने पलासिया क्षेत्र से रिक्शा किया था और वहां से ये मच्छी बाजार होते हुए कहीं जा रहे थे। इसी दौरान चौराहे पर चैकिंग में उन्हें पकड़ लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जब्त 500-500 के पुराने नोट।

Leave a Comment