कॉलेजों की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू, स्नातक स्तर पर सेमेस्टर खत्म

उज्जैन :- उच्च शिक्षा विभाग ने शासकीय व निजी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी। इसी के साथ स्नातक स्तर पर सेमेस्टर को खत्म करते हुए प्रथम वर्ष का प्रयोग किया है। हालांकि विभाग के प्रवेश कार्यक्रम लेटलतीफी का शिकार हो चुका है, जो घोषित कार्यक्रम में भी झलक रहा है। दरअसल, स्नातक स्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया 25 मई से शुरू होना दर्शाया है, लेकिन कार्यक्रम 30 मई को जारी हुआ है। इधर, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया एक जून से शुरू होगी।
यह है स्नातक का कार्यक्रम
– ऑनलाइन आवेदन – 10 जून तक
– दस्तावेज का सत्यापन – 13 जून तक
– प्रथम चरण का सीट आवंटन – 19 जून तक
– आवंटित विद्यार्थियों को प्रवेश – 19 से 23 जून तक
– रिक्त सीट की जानकारी पोर्टल पर प्रदर्शित – 19 से 23 जून
यह है स्नातकोत्तर का कार्यक्रम
– ऑनलाइन कॉलेज व पाठ्यक्रम आवेदन – 1 से 15 जून
– दस्तावेज का सत्यापन – 1 से 17 जून तक
– प्रथम चरण का सीट आवंटन- – 22 जून
– आवंटित विद्यार्थियों को प्रवेश – 22 से 28 जून
– रिक्त सीट की जानकारी पोर्टल पर प्रदर्शित – 22 से 28 जून

 

Leave a Comment