- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उपद्रवियों ने एसआई को पीटा, वर्दी के सितारे तोड़े, पत्थर बरसाए तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज
उज्जैन :- इंदौर रोड पर शुक्रवार सुबह हड़ताल के नाम पर दूध उत्पादकों ने उत्पात मचा दिया। उन्होंने एक कार से दूध लूटा और दूध के टैंकर में नींबू टाटरी और नीम डाल दिया। इसके बाद उपद्रवियों ने हालात को काबू में कर रही पुलिस पर ही हाथ उठा दिया। हाथ उठा तो पुलिस एक्शन में आ गई और उपद्रवियों की धुनाई कर दी। उपद्रवियों ने पत्थर फेंके तो पुलिस ने फोर्स बुलाया और गांव में घुसकर उपद्रवियों को पकड़ा। जो भी शहर में सब्जी और दूध विक्रेताओं को बाजार आने से रोकेगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे।
एमएस वर्मा, एसपी
दरअसल, दूध और सब्जियों के दाम बढ़ाने को लेकर १ से १० जून तक किसानों और दूध उत्पादकों ने हड़ताल का शंखनाद दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह ९ बजे इंदौर रोड स्थित महावीर तपोभूमि के समीप दूध उत्पादक एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए दूध बेचने वालों को रोकना शुरू किया। सूचना पर नानाखेड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हाथ जोड़कर उपद्रवियों से हंगामा नहीं करने की बात कही लेकिन वे नहीं माने।
इस दौरान उपद्रवियों को किसी ने फोन पर कार से दूध शहर में ले जाने की सूचना दी जिसके बाद उन्होंने स्विफ्ट कार को रोक कर उसमें रखा तीन कैन दूध लूट लिया और उसमें नींबू का रस मिला दिया। उन्होंने कार चालक के साथ हाथापाई भी की।
पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो एक उपद्रवी ने नानाखेड़ा थाने के एसआई जेएस परमार को थप्पड़ जड़ दिया और उन्हें धक्का दे दिया। इससे उनके पैर में पत्थर लगने से गंभीर चोट आई और सड़क पर खून फैल गया। उन्हें ताबड़तोड़ जीप से अस्पताल ले जाया गया। यह देख पुलिस एक्शन में आई और ताबड़तोड़ फोर्स बुलाकर उत्पात मचा रहे उपद्रवियों पर लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर लिया और बाइक से वहां से भाग निकले।