इंदौर-अमृतसर को वाया उज्जैन चलाएं

उज्जैन :- इंदिरा नगर सिंधी पंचायत ने इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को वाया उज्जैन चलाने की मांग रेल मंत्री सुरेश प्रभु से की है। मीडिया प्रभारी गिरधारीलाल जेठवानी के अनुसार ट्रेन के संबंध में सिंधी और पंजाबी समाज ने समय-समय पर रेल मंत्री को आवेदन दिए हैं लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। रेल मंत्री के प्रस्तावित 9 जून को नगर आगमन पर उन्हें ट्रेन के संबंध में फिर से अवगत कराया जाएगा। साथ ही इंदौर-यशवंतपुर, इंदौर-चंडीगढ़ को सप्ताह में दो दिन किए जानेे और इंदौर-हावड़ा (शिप्रा एक्सप्रेस) को रोज चलाने की मांग की जाएगी।

Leave a Comment