रात 10 बजे मंडी में हंगामा : किसान का नाम लेकर घुसे लोग बोले- उपज वापस ले जाओ

उज्जैन :- पहली बार तीन लाख मोबाइल पर इंटरनेट बंद, सोशल मीडिया पर असर, आज भी नहीं चलेगा नेट

शहर में मंगलवार सुबह मोबाइल पर इंटरनेट सेवा अचानक बंद कर दी गई। ऐसा पहली बार हुआ है, जब शहर के तीन लाख मोबाइल यूजर सोशल मीडिया का उपयोग नहीं कर सके। हालांकि मोबाइल और एसएमएस सेवा चालू रही।

मंदसौर में किसान आंदोलन भड़कने के बाद यह सेवा उज्जैन जिले में बंद की। हालांकि शाजापुर, इंदौर, देवास में मोबाइल पर इंटरनेट चलता रहा। बीएसएनएल के महाप्रबंधक ललित यादव के अनुसार तकनीकी कारणों से मोबाइल पर इंटरनेट सेवा बंद रही है। यह कब तक चालू होगी, इसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। कलेक्टर संकेत भोंडवे ने बताया मोबाइल पर इंटरनेट बंद होने का मामला स्थानीय नहीं है। प्रदेश स्तर पर एहतियातन कुछ जिलों में इंटरनेट सेवा मोबाइल पर बंद है। बुधवार को सेवा चालू होगी या नहीं, इस बारे में उन्होंने कोई जानकारी होने से इंकार किया। लीड बैंक मैनेजर आरके तिवारी के अनुसार बैंकों के कामकाज पर इसका कोई असर नहीं दिखा। बैंकों की कोई सेवा प्रभावित नहीं हुई। इंटरनेट का उपयोग करने वाले कारोबारियों का कहना है ब्राडबैंड चालू होने से काम-काज चलता रहा। ई-टिकटिंग के चंदन के अनुसार मोबाइल पर इंटरनेट बंद होने का कोई प्रभाव नहीं था। शेयर बाजार के कारोबारी संतोष कुमार शर्मा बोले ब्राडबैंड चालू होने से शेयर मार्केट में भी कामकाज सामान्य ही रहा। बुधवार को भी मोबाइल पर इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। बुधवार को भी सोशल मीडिया के उपयोग से अफवाहें फैल सकती है। इसलिए एहतियात के तौर पर इंटरनेट सुविधा बंद रखी जाएगी। लोग नेट सेटर का उपयोग भी नहीं कर पाएंगे।

03  लाख लोग शहर में मोबाइल पर नेट चलाते हैं

500  एमबी औसतन रोज यूज कर रहा है एक यूजर

143  टीबी (1,46,484 जीबी) का डाटा रोज होता है उपयोग

दोपहर बाद मिलेगा पेट्रोल सिटी बस भी 12 बजे चलेंगी

बुधवार को सराफा बंद रहेगा। पेट्रोल पंप भी दोपहर तक बंद रहेंगे। सिटी बस का संचालन दोपहर 12 बजे बाद होगा। फ्रीगंज के व्यापारी माहौल देख कर अपने प्रतिष्ठान बंद या चालू रखेंगे। कॉसमॉस मॉल के मैनेजर दीपक शर्मा के अनुसार मॉल चालू रहेगा।

किसी के दबाव में न आएं अफवाहों पर ध्यान नहीं दें

संभागायुक्त एमबी ओझा ने अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार से अप्रिय घटना न होने दें, जो लोग एेसा कर रहे हैं उनसे सख्ती से निपटें, किसी के दबाव में न आएं। जनता अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और धैर्य रखें।

बड़नगर रोड पर दूध वाहन रोका, 1000 लीटर बहाया

मंगलवार को शहर में 75 फीसदी दूध और सब्जियां आईं। कुछ प्रदर्शनकारियों ने बड़नगर रोड पर इंगोरिया, दंगवाड़ा में दूध वाहन रोके और एक हजार लीटर दूध बहा दिया। इधर मंडी में 12500 क्विंटल प्याज आया। प्याज खरीदी को लेकर दो बार हंगामा हुआ।

आज सुबह छह बजे से तैनात है पुलिस

बंद को देखते हुए कलेक्टर संकेत भोंडवे और एसपी एमएस वर्मा ने अफसरों की बैठक ली। उन्होंने सुबह 6 बजे से जिले में पुलिस बल मय संसाधन के तैनात रहने के आदेश दिए। शहर में निगम की अतिक्रमण गैंग, फायर ब्रिगेड को भी अलर्ट किया है।

अाज कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष आएंगे

किसान आंदोलन को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है। प्रवक्ता राजेंद्र राठौर ने बताया बुधवार को प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव और नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह सुबह 10.30 बजे उज्जैन आएंगे। वे समर्थन में किए जा रहे आंदोलन में भागीदारी करने के बाद मंदसौर रवाना होंगे।

Leave a Comment