नंदीहॉल में लगी एलईडी से नाम हटवाया

उज्जैन :- महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने मंगलवार को नंदीहॉल में लगी एलईडी से दानदाता का नाम हटवा दिया। मंदिर में दानदाता द्वारा दी जाने वाली सामग्री पर परिसर में कही भी नाम नहीं लिखवाया जाता है। सोमवार को इंदौर की रीतू केडिया द्वारा दान दी गई एलईडी पर उनका नाम लिखा गया था। प्रशासक एसएस रावत ने बताया कार्यक्रम के दौरान इस पर ध्यान नहीं गया था। लेकिन मामला संज्ञान में आने के बाद दान सामग्री से दानदाता का नाम हटवा दिया।

Leave a Comment