- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
जरा सी बात पर बहा दिया लहू, तलवार से हमलाकर दाग दी गोली
उज्जैन :- सोमवार की सुबह छोटा सराफा जहाज गली मार्ग पर चहल-पहल शुरू हुई तो किसी ने सोचा नहीं था कि यहां गोलियां चलेंगी और खून बहेगा। कुछ ही देर में तलवारें लहराईं, गोलियां चलीं तो लोग दहशत में आ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। चार हमलावरों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, विवाद की वजह सिर्फ इतनी सी थी कि निर्माणाधीन मल्टी के बाहर सड़क पर रेत पड़ी हुई थी।
सड़क पर रैती पड़ी होने से विवाद
रामजी की गली में रहने वाले 45 वर्षीय वरुण पिता मोहनलाल शर्मा को दो गोली लगी है। एक कंधे पर व दूसरी पैर में। बताते हैं कि जहाज गली में ही रहने वाला चंदू नामक युवक सुबह ऑटो लेकर निकला था। सड़क पर रैती पड़ी होने से उसने विवाद शुरू किया। मल्टी में मौजूद संजू पिता ओंकारलाल ठाकुर से कहा-सुनी के बाद साथियों को बुलवा लिया और चंदू ने संजू पर तलवार से हमला बोल दिया।
वरुण पर गोलियां चला दीं
इस दौरान बीच-बचाव कर रहे वरुण पर गोलियां चला दीं। दोनों को गंभीर रूप से घायल कर हमलावर फरार हो गए। सूचना मिलते ही खाराकुआं थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। वरुण को इंदौर रैफर किया गया है, जबकि तलवार से घायल संजू को जिला अस्पताल में भर्ती किया है।
चार हमलावरों के नाम सामने आए
गौतम ने बताया कि चार हमलावरों के नाम सामने आए हैं, इसमें चंदू के अलावा पवन, संजू व मोनू शामिल हैं। सभी की तलाश की जा रही है। चंदू का आपराधिक रिकॉर्ड है, वह हिस्ट्रीशिटर भी बताया जा रहा है। जिस जगह विवाद हुआ वह मल्टी ईश्वर भाया नामक व्यक्ति की है। वहीं घायल वरुण ईश्वर का भतीजा बताया जा रहा है।