वेतन नहीं मिला, कर्मचारी संघ पहुंचा जेडी कार्यालय

उज्जैन :- स्वास्थ्य विभाग में गंदी बस्ती उन्मूलन हेड के डॉक्टर व करीब 50 कर्मचारियों को फरवरी से मई तक का वेतन नहीं मिला है। तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी कर्मचारियों को वेतन दिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को संयुक्त संचालक कार्यालय पहुंचे। तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मोतीलाल निर्मल ने बताया संयुक्त संचालक डॉ.एके मेहता के अवकाश पर होने से कर्मचारियों ने लेखा अधिकारी दिलीपसिंह सिसौदिया को ज्ञापन सौंपकर वेतन जारी करवाने की मांग की। सिसौदिया का कहना था संबंधित हेड से भोपाल से ही आवंटन प्राप्त नहीं हो रहा है। इसके लिए भोपाल लिखा जाएगा।

Leave a Comment