मोबाइल पर कैसिनो चलाने वाले सट्टा किंग को इंदौर से प्रोडक्शन वारंट पर उज्जैन लाई पुलिस

उज्जैन :- मोबाइल पर गेम किंग इंडिया के नाम से देशभर में ऑनलाइन कैसिनो चलाने वाले सट्टा किंग को माधवनगर पुलिस मंगलवार को इंदौर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर उज्जैन लेकर आई है। आरोपी मोबाइल से देशभर में अवैध सट्टा चलाता है। मुख्य ब्रांच मुंबई में है। माधवनगर की पुलिस टीम जांच के लिए मुंबई गई है। टीआई एमएस परमार ने बताया सालभर पहले शहीद पार्क से दो आरोपियों को मोबाइल पर कैसिनो चलाकर सट्टा करते गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उन्होंने मुख्य आरोपी का नाम रमेश चौरसिया बताया था। जो मुंबई से मोबाइल और आॅनलाइन उन्हें निर्देशित करता था। पिछले दिनों इसी आरोपी को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया। सूचना मिलने पर माधवनगर पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर रमेश को गिरफ्तार कर उज्जैन लेकर आई है।

Leave a Comment