महाकाल मंदिर में आरओ बंद होने से श्रद्धालुओं को पीला पानी सप्लाई

उज्जैन :- महाकाल मंदिर में लगा आरओ बंद होने से श्रद्धालुओं को पीने के लिए पीला पानी सप्लाई किया जा रहा है। मंदिर में साफ पानी सप्लाई नहीं होने की शिकायत पिछले 8-10 दिनों से बनी हुई है। गर्मी में दर्शनार्थी पीला पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं। मंदिर समिति आरओ सुधार की कार्रवाई में जुटी है लेकिन कब तक सुधर जाएगा, यह कोई बताने को तैयार नहीं है।

मंदिर परिसर में दो-तीन जगह आरओ मशीन लगी है, जिससे प्याऊ व नलों में पीने का शुद्ध पानी सप्लाई करने की व्यवस्था है लेकिन आरओ बंद होने से पानी पीला आ रहा है। इसमें हल्की स्मेल भी आ रही है। आरओ लगने के बाद समिति ने इस ओर ध्यान नहीं दिया नतीजतन वह खराब हो गया। अब जब प्लांट काम नहीं कर रहा तो इसके सुधार हेतु निविदा बुलाई है। निविदा के जरिए आवश्यक सामग्री मंगवाकर इसे सुधारेंगे। तब तक श्रद्धालुओं को पीला पानी ही पीना पड़ेगा। समिति को इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करना चाहिए। महाकाल मंदिर प्रशासक एसएस रावत ने कहा आरओ प्लांट बंद होने की जानकारी मिलते ही हमने इसके सुधार की कार्रवाई शुरू कर दी थी। निविदा भी बुलाई है। आवश्यक सामग्री खरीदकर जल्द इसे चालू कराएंगे। श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करेंगे।

Leave a Comment