सो रहे अधेड़ पर बदमाशों ने किया चाकू से हमला

उज्जैन :- चामुंडा माता मंदिर के समीप फुटपाथ पर सो रहे एक अधेड़ पर पांच अज्ञात बदमाशों ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। कोतवाली पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक तेजपाल पिता छोटेलाल मीणा (40) निवासी सीहोर रविवार को उज्जैन आया था और दोपहर में रामघाट पर स्नान करने पहुंचा था। शाम को वह बस स्टैंड पहुंचा तो बस जा चुकी थी।

इस पर वह चामुंडा माता मंदिर के समीप ही फुटपाथ पर सो गया। उसके समीप ही कुछ अन्य लोग भी सो रहे थे। रात करीब 1:30 बजे पांच लोग वहां पहुंचे और पीठ में चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। घायल तेजपाल ने बताया मैं परदेसी हूं। मेरी किसी के साथ दुश्मनी नहीं है। मैं किसी को पहचानता भी नहीं हूं। पुलिस ने ही मुझे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले में कोतवाली पुलिस प्रकरण दर्ज कर अज्ञात हमलावरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Comment